सिर्फ ₹10,000 लगाकर शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीना कमाएं ₹1 लाख!
Low Investment Business Ideas : क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ₹10,000 से ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिससे महीने का 1 लाख तक कमा सकते हैं। इसके लिए न बड़ी दुकान चाहिए और ना भारी-भरकम टीम। सिर्फ शानदार आइडिया से अपना काम शुरू कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. पेपर प्लेट और बायोडिग्रेडेबल कप बनाने का बिजनेस
बढ़ती ईको-फ्रेंडली डिमांड के कारण डिस्पोजेबल बायोडिग्रेडेबल प्लेट्स और कप का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए एक छोटी मशीन चाहिए, जिसे आप मंथली रेंट पर भी ले सकते हैं। 10,000 रुपए में रॉ मटेरियल और पैकिंग का काम हो जाएगा। इसे थोक में रेस्टोरेंट, ठेलेवालों और कैंटीन जैसी जगहों पर बेच सकते हैं। काम अच्छा चलने पर 1 लाख रुपए से ज्यादा कमाई हो सकती है। सबसे बड़ी बात कि इसके लिए सरकार से सब्सिडी भी मिल सकती है!
2. मोटिवेशनल या कस्टम प्रिंटेड टी-शर्ट बिजनेस
आजकल यूथ कस्टम डिजाइन की टी-शर्ट्स के दीवाने हैं। आप घर से ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए ब्लैंक टी-शर्ट्स चाहिए,जो 5,000 रुपए तक में आ जाएंगे। इसके अलावा प्रिटिंग पार्टनर से टाईअप या थर्मल प्रेस से 5000 रुपए में डील कर सकते हैं। एक टी-शर्ट प्रिंट की लागत करीब 150 रुपए तक आती है। ये 399-499 रुपए में बिकती है। दिन में अगर 10 टी-शर्ट भी निकलती है तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप चाहें तो इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप स्टोर से भी ऑर्डर ले सकते हैं। डिमांड बढ़ने पर कमाई लाखों में जा सकती है।
3. मोबाइल कवर या कस्टम गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस
कस्टम मोबाइल कवर, मग, फ्रेम, पेन, चाबी का छल्ला (Key Rings) जैसे प्रोडक्ट्स की डिमांड आजकल बहुत है, खासकर छोटे शहरों और कॉलेज एरिया में। इसके लिए रॉ मैटेरियल और सैंपल चाहिए, जिसका खर्च 7,000 रुपए तक आ सकता है। 3,000 रुपए तक का खर्च बेसिक मार्केटिंग और ऑनलाइन लिस्टिंग में होगी। इस बिजनेस में 30 रुपए की चीज 150 रुपए में बिकती है। महीने की 1,000 यूनिट भी बेचकर अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है।
4. घर बैठे मसाले पैकिंग और ब्रांडिंग बिजनेस
घरेलू मसालों की मांग हमेशा रहती है। अगर आपके पास प्योर मसाले हों, तो आप उन्हें अपने ब्रांड नाम से बेच सकते हैं। इसके लिए मसाले, पैकिंग पाउच और ब्रांडिंग चाहिए, जो 10,000 रुपए तक में हो आ जाएंगे। 100 ग्राम पैकेट की लागत 15 रुपए तक आती है और 60–100 रुपए में बिकती है। अच्छे पैकेजिंग से सोशल मीडिया पर भी मसाले खूब बिकते हैं। इसे लोकल दुकानों और हाट-बाजार में भी बेच सकते हैं। बिजनेस बढ़ने पर लाखों तक कमाई आसानी से हो सकती है।
5. फ्रीलांसिंग सर्विस और AI टूल्स का कॉम्बो बिजनेस
अगर आपको डिजाइनिंग, कॉपीराइटिंग या वीडियो एडिटिंग थोड़ी-बहुत आती है, तो ChatGPT, Canva, Capcut जैसे टूल्स से आप क्लाइंट्स के लिए काम करके कमाई कर सकते हैं। इसके लिए लैपटॉप, फोन अपग्रेड, इंटरनेट और कुछ प्रीमियम टूल्स चाहिए। इसकी कमाई की बात करें तो 1 वीडियो एडिट करने का 500–1000 रुपए तक मिलता है। दिन में अगर 4–5 प्रोजेक्ट भी पूरे कर लिए तो 1000–1500 रुपए कमा सकते हैं। बाद में इसे बढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप Fiverr, Upwork और Instagram DM से क्लाइंट्स पा सकते हैं।