दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर बढ़ती भीड़ के चलते यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग एयरलाइंस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक, अब यात्रियों को टेकऑफ से साढ़े 3 घंटे पहले पहुंचना होगा। 

Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर बढ़ती भीड़ के चलते यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग एयरलाइंस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, भीड़ से बचने के लिए घरेलू यात्रियों टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को फ्लाइट छूटने के 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा गया है। 

Scroll to load tweet…

समय से पहले करें चेक-इन : 
एडवाइजरी के मुताबिक, यात्री अपने साथ अब सिर्फ एक बैग ले जा सकेंगे, जिसका वजन 7 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इससे सिक्योरिटी चेक में आसानी होगी। एडवाइजरी में यह भी इंश्योर करने के लिए कहा गया है कि यात्रियों का वेब चेक-इन पहले से ही हो चुका हो, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बता दें कि इंडिगो एयरलाइन, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की तरफ से भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। 

Scroll to load tweet…

यात्रियों से सिर्फ एक कैबिन बैग लाने की अपील : 
वहीं, एयर इंडिया ने अपने यात्रियों से साथ में केवल एक केबिन बैग लाने की अपील की है, ताकि उन्हें बैगेज काउंटर पर लंबा इंतजार न करना पड़े। साथ ही एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि घरेलू यात्री टेकऑफ से कम से कम साढ़े 3 घंटे पहले, जबकि इंटरनेशनल यात्री 4 घंटे पहले पहुंचे। बता दें कि पिछले कुछ समय से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे अफरातफरी का माहौल बन जाता है। भीड़ के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कई शिकायतें पहुंची हैं। 

Scroll to load tweet…

दिल्ली एयरपोर्ट पर अब 14 की जगह 16 गेट : 
बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट का अचानक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल 3 का निरीक्षण कर हालात के बारे में जाना था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी प्रेशर है। मैंने एयरपोर्ट संचालक, सभी एयरलाइनों और DGCA, BCAS और CISF जैसी एजेंसियों के साथ मीटिंग की है। दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए पहले 14 गेट थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 16 कर दिया गया है। 

ये भी देखें : 

दुनिया के इन 10 शहरों में रहते हैं 696 अरबपति, जानें किस City में हैं सबसे ज्यादा बिलियनेयर्स