सार

अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद संगीतकार विशाल ददलानी विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। 

 

 

 

 

नई दिल्ली. अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद संगीतकार विशाल ददलानी विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। ददलानी ने गोगोई को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था "अलविदा पूर्व सीजेआई गोगोई, और मुझे उम्मीद है कि आप अपने घृणित और कायरतापूर्ण विरासत को पचा लेंगे।" ददलानी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने विशाल की तुलना जोकर से की तो किसी ने अन पर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दर्ज करने की बात कही। 

ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जज के खिलाफ लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। सभी ने ददलानी को जमकर ट्रोल किया। इस दौरान कई लोगों ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने की मांग भी की। 

विशाल का यह ट्वीट लोगों को इतना खराब लगा कि उन्हें इंडियन आइडियल से बाहर करने की मांग भी होने लगी। विशाल ददलानी का ट्वीट सामने आने के थोड़ी देर बाद ही #SackDadlaniFromIndianIdol ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। 

बता दें कि अनु मलिक पहले ही इंडियन आइडियल में फिर से जज बनाए जाने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। इसके बाद विशाल ददलानी की यह टिप्पणी इंडियन आइडियल को ही खतरे में डाल सकती है।