सार

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के जन्मदिन की छुट्टी से एक तस्वीर शेयर की है, उन्होंने उनके लिए एक love note भी लिखा है। ये पिक अब वायरल हो गया है। वहीं पिक्स में विक्की कौशनल के दिखाई ना देने पर यूजर्स ने उन पर सवाल भी दाग दिया है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vicky Kaushal shares love note with pics on Katrina Kaif birthday :  कैटरीना कैफ आज अपने बर्थडे को लेकर चर्चा में हैं। अजब प्रेम की गजब कहानी की अभिनेत्री आज यानि 16 जुलाई को  39 साल की हो गई हैं और उन्हें दुनिया भर के फैंस और दोस्तों की ओर से शुभकामनाएं दी गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि विक्की कौशल के साथ शादी के बाद कैटरीना का यह पहला जन्मदिन है। ये कपल इस खास दिन को सेलीब्रेट करने के लिए मालदीव गया था। इस बेहद रोमांटिक  जोड़ी ने  समुद्र तट के किनारे अपने दोस्तों के साथ इस दिन को एंजॉय किया है। 

कैटरीना ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की पिक्स
कैटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बर्थडे सेलीब्रेशन की चार पिक्स शेयर की हैं। हालांकि इसमें विक्की कौशल नज़र नहीं आ रहे हैं। इस पर फैंस ने उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो पर सवाल दाग दिए हैं। यूजर्स ने उनसे पूछा है कि आप कहां हैं। बता दें कि कैफ के जन्मदिन पर विक्की कौशल भाी मौजूद थे।  हालांकि उनकी मौजूदगी को लेकर कॉमेन्ट सेक्शन में फैंस आपस में भिड़ गए। 

View post on Instagram
 

विक्की ने शेयर की अपनी फीलिंग्स

बर्थडे पर  विक्की ने आखिरकार कैटरीना के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने ए एक प्यारा सा लव नोट लिखा है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, अभिनेता ने सफेद रंग की ओवरसाइज़ शर्ट पहने कैटरीना की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। कैटरीना इसमें  समुद्र तट के किनारे हवा का आनंद ले रही थी। इसका बैकग्राउंड में बादल के साथ आकाश और समुद्र तट का बेहद खूबसूरत दृश्य उभर रहा है।  विक्की ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “बार बार दिन ये आए … बार बार दिल ये गए। जन्मदिन मुबारक हो मॉय लव!!!" उन्होंने इसके साथ दिल के इमोटिकॉन्स भी लगाया है।

 

View post on Instagram
 


 कैटरीना कैफ के 39वें जन्मदिन  उनके क्लोज़ फ्रेंड इसाबेल कैफ, अंगिरा धर, शरवरी वाघ, इलियाना डिक्रूज और सनी कौशल मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें-

नम्रता मल्ला को बिना मेकअप पहचानना हुआ मुश्किल, लाइट-कैमरा-एक्शन कहते हीनम्रता मल्ला को बिना मेकअप पहचानना हुआ मुश्किल, लाइट-कैमरा-एक्शन कहते ही
भोजपुरी एक्ट्रेस हर्षिका पूनच्चा ने पवन सिंह के साथ की थी फिल्मों में एंट्री, अब
भोजपुरी एक्ट्रेस हर्षिका पूनच्चा ने पवन सिंह के साथ की थी फिल्मों में एंट्री, अब