कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी जो 9 दिसंबर को होने वाली है। उसमें कुल 120 गेस्ट शामिल होंगे। जिसकी लिस्ट में फैमली फ्रेंड और सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है।
- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding Live Update: शादी में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंचे मेहमान
Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding Live Update: शादी में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंचे मेहमान
)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दो फिल्मी सितारे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उनकी शादी अटेंड करने के लिए उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार वेन्यू पर पहुंचने भी शुरू हो गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
विक्की कौशल और कैटरीना की शादी में शामिल होंगे 120 गेस्ट
विक्की कौशल और कैटरीना की शादी में शामिल होंगे 120 गेस्ट
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी जो 9 दिसंबर को होने वाली है। उसमें कुल 120 गेस्ट शामिल होंगे। जिसकी लिस्ट में फैमली फ्रेंड और सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है।
शादी में पहुंचे गुरदास मान
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी अटेंड करने के लिए गुरदास मान (Gurdas Maan) जयपुर पहुंच गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि, मैं एक दोस्त होने के नाते इस कपल की शादी में उपस्थित होने आया हूं।
नेहा कक्कड़ अपने पति संग जमाएंगी सुरो का रंग
संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड पंजाबी के साथ-साथ इंग्लिश रोमांटिक गाने सुनाई देंगे, लाइव परफॉर्मेंस की भी तैयारियां की गई हैं। जिसके लिए नेहा कक्कड़ अपने पति रोहन (Neha Kakkar and Rohan Preet) के साथ पहले से ही जयपुर में मौजूद हैं, खबरों की मानें तो इन्हें संगीत सेरेमनी के लिए ही इनवाइट किया गया है।
शादी में शमिल होने आए मेहमानों को दी गई सख्त हिदायत
विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों को इन नियमों का खास पालन करना होगा। जिसके लिए एक गेस्ट नोट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि आप शादी को इंजॉय करें लेकिन फोन का इस्तेमाल ना करें।
राधिका मदान पहुंची जयपुर
विक्की-कैटरीना (Katrina Vicky Wedding) की शादी शिरकत करने के लिए धीरे-धीरे सारे सेलेब्स पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड की एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) भी जयपुर पहुंच चुकी हैं।
शादी के लिए तैयार किया जा रहा है शाही मंडप
कैटरीना और विक्की की शादी के लिए एक खास तरीके से मंडप को तैयार किया जा रहा है। जिसे पूरी तरह से रजवाड़े स्टाइल में बनाया गया है। कैटरीना और विक्की चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप के अंदर सात फेरे लेंगे।
हिंदू रीति-रिवाजों के बाद क्रिश्चिन वेडिंग करेंगे विक्की -कैटरीना
विक्की-कैटरीना पहले हिंदू रीति-रिवाजों और फिर क्रिश्चिन रीति-रिवाजों से करेंगे शादी। इसका कारण दोनों के अलग रिलीजन हैं। दोनों शादियों के लिए अलग-अलग की डेकोरेशन की जाएगी।
पांच साल छोटे हैं कैटरीना से विक्की कौशल
16 मई 1988 को जन्मे विक्की कौशल (Vickey Kaushal) अपनी होने वाली दुल्हनियां कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से पांच साल छोटे हैं। कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ है।
कैटरीना-विक्की के संगीत की रौनक बढ़ाएंगे गुरदास मान
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के संगीत पर पंजाबी सिंगर गुरदास मान (Singer Gurdas Maan) अपने गानों से इस बिग डे को और ज्यादा खुशनुमा बना देंगे। सिंगर आज राजस्थान में पंजाब का तड़का जोड़ेंगे।
कैटरीना कैफ और विक्की की शादी में अक्षय कुमार नहीं होगें शामिल
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि, सलमान खान (Salman Khan) के साथ-साथ अक्षय कुमार (Akshya Kumar) भी इस कपल की शादी में शामिल नहीं होगें।
ऐसा होगा कैटरीना और विक्की की शादी का कैक
मिली जानकारी के अनुसार, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी में इटली के शेफ द्वारा बनाए गए केक को कट करेंगे। यह केक नीले और सफेद रंग का होगा। जिसे पांच लेयर में तैयार किया जाएगा।
शादी में शरीक होने नेहा धूपिया और अंगद बेदी पहुंचे जयपुर
कैटरीना-विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) की शादी में शरीक होने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी (Neha Dhupia and Angad Bedi) जयपुर पहुंच चुके हैं।
कब शुरू हुई इस कपल की लव स्टोरी
साल 2018 में इस कपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। जब कैटरीना कैफ- वरुण धवन के साथ और आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल के साथ शो पर दिखाई दिए थे। जिसमें करण जौहर ने कैटरीना कैफ के सामने एक सवाल रखा था। उन्होंने पूछा था कि, वो अपने अगले प्रोजेक्ट में किसके साथ काम करेंगी। कैट ने विक्की कौशल का नाम लिया था। इसके बाद करण जौहर ने विक्की कौशल को इस बारे में बताया तो वह बेहद खुश हो गए थे। आपको बता दें कि, इन दोनों ने एक साथ कोई भी मूवी नहीं की है।
कपल के लगाई जाएगी सोजत की मेहंदी
शादी में कपल को लगने वाली मेहंदी सोजत के कारीगर अपने हाथों से तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इस शादी में लगने वाली मेहंदी की कीमत 1 लाख रुपये है।
कबीर खान और उनकी पत्नी पहुंचे जयपुर
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) और उनकी पत्नी मिनी माथुर (Mini Mathur) कैटरीना और विक्की कौशल की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे चुके हैं। अब वो एयरपोर्ट से सीधा वेन्यू जाएंगे।
सिगंर शंकर महादेवन जयपुर के लिए हुए रवाना
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) की शादी के लिए गेस्ट जयपुर पहुंच रहे है। सिगंर शंकर महादेवन (Singer Shankar Mahadevan) भी शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो गए हैं।
परिवार और करीबी दोस्तों के लिए बुक किए गए सूईट
मिली जानकारी के मुताबिक, कपल के परिवार के लोग और करीबी दोस्तों के लिए जिसमें हैं- रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), करण जौहर (Karan Johar), वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan and Natasha Dalal) इन खास मेहमानों के लिए सवाई माधोपुर के 5- स्टार प्रॉपर्टी में रूम बुक किए गए हैं। यहां 45 कमरों और 4 सूईट की बुकिंग की गई है। कपल जिस सुईट में रूकेंगे वहां राजस्थानी इंटीरियर का खास ध्यान रखा गया है।
शादी के मौके पर सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी कैटरीना
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे। ऐसे में एक्ट्रेस अपने बिग डे पर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी।
कैटरीना और विक्की पर शादी से पहले ये मामला हुआ दर्ज
वाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस होटल दुर्ग बरवाड़ा में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) शादी होने के चलते चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद किए जाने पर एडवोकेट नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने होटल के मेनेजर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, साथ ही मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं... जिनको बंद रास्ते के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए रास्ता जल्द खुलवाने की बात रखी है।