विक्की और कैट पहले हिंदू रीति रिवाज फिर क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी संपन्न होगी। इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी के समारोह में शामिल होंगी तथा आधी रात तक वेडिंग सेरेमनी होगी।
- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding Live Update Day 3: शाही अंदाज में निकली बारात
Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding Live Update Day 3: शाही अंदाज में निकली बारात
)
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) 09 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी करेंगे। जहां उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद होगें। बताया जा रहा है कि, शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से संपन्न होगी।
- FB
- TW
- Linkdin
पहले हिंदू फिर क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी वेडिंग सेरेमनी
#VicKat सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
सोशल मीडिया पर अब #VicKat जमकर वायरल हो रहा है। इतनी ही नहीं दोनों की शादी की फेक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कपल की वेडिंग ड्रेस का लुक आया सामने
मिली जानकारी के अनुसार, कैटरीना कैफ ने लाल रंग का जोड़ा, वहीं विक्की कौशल ने लाल रंग का साफ़ा और सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है।
शादी में बारातियों ने पहनी पगड़ी
खबर है कि सभी बारातियों ने कपल की ड्रेस से मेचिंग पगड़ी पहनी है। इनमें सनी कौशल (Sunny Kaushal), कबीर खान (Kabir Khan), अंगद बेदी (Angad Bedi) शामिल हैं। सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की-कैटरीना की शादी की रस्में जारी हैं। जिसकी झलक देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब हैं।
ढोल की आवाज पर थिरके मेहमान
विक्की कौशल अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए अपने परिवार और मेहमानों के साथ फोर्ट पहुंच चुके हैं। जहां पहुंचकर कैटरीना के परिवार ने बारात का जोरदार स्वागत।
सोनाक्षी सिन्हा ने दी कपल को शादी की बधाई
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने विक्की कैट की शादी में शामिल होने को लेकर कहा, 'मैं उन्हें बधाई देती हूं लेकिन मैं उन्हें मिलकर भी बधाई दूंगी।'
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए निकले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार शादी अटेंड करने के लिए जयपुर के लिए रवान हो गए हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
संगीत सेरेमनी पर ऐसे थिरकी थी कैटरीना
संगीत सेरेमनी जिसको उनकी सासू मां वीना कौशल (Veena Kaushal) ने खास कैटरीना के लिए होस्ट किया था। उसको मूमेंट को काफ एन्जॉय करती नजर आई कैटरीना। जिसके बाद उन्होंने फंक्शन में जमकर डांस भी किया।
विक्की कौशल की फैमिली
विक्की कौशल की फैमिली में उनके पापा, मम्मी और उनका एक छोटा भाई है। विक्की के पिता श्याम कौशल (Shyam Kaushal) स्टंट कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने- दंगल, पद्मावत, धूम 3, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी मम्मी वीना कौशल (Veena Kaushal) एक हाउस वाइफ हैं। वहीं विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) एक एक्टर हैं। जिन्होंने सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स, भंगड़ा पा ले और शिद्दत जैसी फिल्में में काम किया।
कितनी है वेडिंग केक की कीमत?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का वेडिंग केक तैयार हो चुका है। जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएगे। जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ये केक 3-4 लाख का है। ये केक पांच मंजिला है। केक चॉकलेट एग्जोटिक बैरीज फ्लेवर का होगा।
विक्की कौशल की सेहरा बंदी की सेरेमनी हुई शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, विक्की कौशल की सेहरा बंदी की सेरेमनी शुरू हो गई है। जिसके बाद वो बारात लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंचेगे। आपको बता दें कि, इस समारोह में दूल्हे की पगड़ी बहन या भाभी सजाती हैं।
15 टन फूलों से सजाया गया वेन्यू
सवाई माधोपुर फोर्ट को गाजीपुर से आए 15 टन फूलों से सजाया गया है। इसमें करीब 100 किस्म के फूल हैं।
कैटरीना-विक्की के वेडिंग वेन्यू में बजी शहनाई
राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट के अंदर पंजाबी ढोल के साथ-साथ शहनाई बजनी शुरू हो गई है। इस इवेंट जोर शोर से चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी वक्त शादी का कार्यक्रम शुरू हो सकता है। सभी बराती वेन्यू में पहुंच चुके हैं।
संगीत में इस लुक में नजर आए कैटरीना-विक्की
संगीत सेरेमनी में कैटरीना कैफ ने पिंक कलर लहंगा, जिसपर जरी और मोतियों का वर्क हुआ था, वहीं विक्की कौशल शेरवानी में नजर आए।
ब्राइडल लुक की तस्वीर वायरल
कैटरीना की शादी को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कैमरा और मोबाइल बैन की वजह से विक्की-कैट की वेडिंग की इन्साइड पिक्स भले ही फैंस न देख पा रहे हों, लेकिन उनकी शादी से जुड़ी दूसरी जानकारी जरूर एक-एक कर सामने आती जा रही है।
शादी के बाद सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में ही रुकेंगा ये कपल
विक्की- कैटरीना को लेकर पहले यह खबरें सामने आई थी कि, ये कपल शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीव रवाना होगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा। अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, दोनों 12 दिसंबर तक इस फोर्ट रुकेंगे और उसके बाद मुंबई लौटेंगे।
वेडिंग वेन्यू को किया गया कवर
आज सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस रिजॉर्ट में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी होने वाली है। जिसको ध्यान में रखते हुए शादी की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए वेन्यू को हर तरफ से ढक दिया गया है।
दोपहर को होगी सेहराबंदी
शादी की रस्में वैसे तो सुबह से ही शुरू हो गई हैं। लेकिन एक बजे के करीब विक्की कौशल की सेहराबंदी की रस्म शुरू हो जाएगी। जिसके बाद वह सात घोड़ों पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को अपना बनाने के लिए मंडप तक जाएंगे।
नेहा धूपिया ने पति अंगद बेदी के साथ शेयर की पार्टी की तस्वीरें
नेहा धूपिया ने पति अंगद बेदी के साथ कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों में नेहा और अंगद दोनों, सिल्वर जैकेट में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में उनके पीछे का बैकग्राउंड वैसे तो ब्लर है लेकिन ये साफ है कि वह किसी पार्टी में काफी मस्ती कर रहे हैं।
वेन्यू के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
विक्की- कैटरीना की शादी से पहले सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा के बाहर का वीडियो सामने आया है जहां कड़ी सुरक्षा नजर आ रही है।