सार

टाइगर श्रॉफ अपनी मां आयशा और पापा जैकी के लाडले हैं। वो बहुत कम समय में ही आज बॉलीवुड में अच्छे मुकाम पर हैं। उनके परिवार को उन पर गर्व है। उनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। एक सफल एक्टर होने के साथ-साथ टाइगर जमीन जुड़े हुए हैं। उन्हं अपनी सक्सेस का जरा भी अहम नहीं है।

मुंबई. टाइगर श्रॉफ अपनी मां आयशा और पापा जैकी के लाडले हैं। वो बहुत कम समय में ही आज बॉलीवुड में अच्छे मुकाम पर हैं। उनके परिवार को उन पर गर्व है। उनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। एक सफल एक्टर होने के साथ-साथ टाइगर जमीन जुड़े हुए हैं। उन्हं अपनी सक्सेस का जरा भी अहम नहीं है। हाल ही में उनकी मां ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो थककर चूर होने के बाद जमीन पर ही सोते नजर आ रहे हैं। 

बेटे पर आया मां को प्यार 

टाइगर की मां आयशा ने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद कैप्शन लिखा, 'उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।' लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर स्टार्स अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं। टाइगर श्रॉफ भी इस दौरान घर पर हैं। आयशा श्रॉफ अक्सर अपने बच्चों की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। अब उन्होंने टाइगर की फोटो शेयर की है, इसमें वह जमीन पर सो रहे हैं। आयशा ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'कड़ी मेहनत के बाद गहरी नींद, तुम पर बहुत गर्व है मेरे बेटे।'

 

View post on Instagram
 

'हीरोपंती 2' की तैयारी में जुटे टाइगर

इससे पहले भी आयशा ने टाइगर और उनकी बहन कृष्णा की फोटो शेयर की थी। इसके साथ कैप्शन लिखा था, 'गुंडा और गुंडी।' बहरहाल, अगर टाइगर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'हीरोपंती 2' में दिखाई देंगे। फिल्म 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है। साथ में कॉमेंट किया है, 'आ रहा हूं मैं (2021)।'