मुंबई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)  की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एक बार फिर चर्चा में है। कश्मीर में हुए पंडितों ने नरसंहार और पलायन के दर्द को बयां करने वाली इस फिल्म को सिंगापुर में प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह खबर सामने आने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विवेक अग्निहोत्री और भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा था, जिसके बाद शशि और विवेक के बीच सोमवार को ट्विटर वॉर देखने को मिला था। अब विवेक ने शशि थरूर (Shashi Tharoor), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और बिना नाम लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkkle Khanna) पर हमला बोलते हुए नया ट्वीट किया।

क्या अब भी इसे इस्लामोफोबिक कहोगे?

विवेक ने न्यूज एजेंसी ANI के एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, "प्रिय नरसंहार से इनकार करने वालों क्या अभी भी इसे इस्लामोफोबिक और अर्ध सत्य कहना चाहते हो? प्रिय शशि थरूर और अरविंद केजरीवाल, अभी भी हंसने का मन करता है? प्रिय स्टार पत्नी अब भी नेल फाइल्स बनाना चाहती हो?" दरअसल, ANI के इस ट्वीट में बताया गया है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने कोर्ट के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हाल ही में कोर्ट ने यासीन मलिक समेत कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ यूएपीए के तहत आरोप तय करने के निर्देश दिए थे।

Scroll to load tweet…

एक अन्य ट्वीट में विवेक ने लिखा है कि आज का दिन उत्पीड़ितों, खासतौर पर कश्मीरी हिन्दुओं के लिए जश्न का दिन है। जबकि नरसंहार से इनकार करने वालों कांग्रेस, अर्बन नक्सलियों के लिए मातम का दिन है। आज का दिन सच्चाई, न्याय और मानवता की जीत का दिन है। 

Scroll to load tweet…

सोमवर को शशि और विवेक के बीच क्या कुछ हुआ था?

सोमवार को जब 'द कश्मीर फाइल्स' को सिंगापुर में बैन किए जाने की खबर सामने आई तो शशि थरूर ने ख़ुशी मनाते हुए ट्वीट किया था, "भारत की रूलिंग पार्टी को प्रमोट करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिंगापुर में बैन हो गई।" शशि ने एक स्कीनशॉट भी शेयर किया था, जिसमें इसे सिंगाप्पुर में प्रतिबंधित किए जाने की वजह बताते हुए लिखा गया था कि फिल्म में मुसलमानों के लिए विवादास्पद सीन दिखाए गए हैं। इसमें उनके खिलाफ एकतरफा विषय को चित्रित किया गया है। कश्मीर में चल रहे संघर्ष में हिंदुओं को सताए जाने के विषय से मुसलमानों की सीधी संलिप्तता का भी संदेश जा रहा है। इससे उनकी छवि खराब होगी। उनका दावा है कि इस तरह के कथानक से विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी भड़क सकती है।

विवेक ने शशि थरूर को जवाब देते हुए उन्हें बेवकूफ बताया था और लिखा था, "सिंगापुर दुनिया का सबसे रिग्रेसिव सेंसर है। इसने 'द लास्ट टेम्पटेशंस ऑफ जीसस क्राइस्ट' पर भी प्रतिबंध लगा दिया (अपनी मैडम से पूछें)। यहां तक कि एक रोमांटिक फिल्म 'द लीला होटल फाइल्स' को भी प्रतिबंधित कर दिया था। कृपया कश्मीरी हिंदू नरसंहार का मजाक बनाना बंद करें।"

Scroll to load tweet…

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बताती है फिल्म

बात 'द कश्मीर फाइल्स' की करें तो यह फिल्म कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन के दर्द को बयां करती है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर और प्रकाश बेलावाड़ी की भी अहम भूमिका है। 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। महज 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का प्रॉफिट 1162.5 प्रतिशत रहा।

और पढ़ें...

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

The Kashmir Files की सिंगापुर में एंट्री पर लग सकता है बैन, विवेक अग्निहोत्री ने लगाया बड़ा आरोप

सुशांत सिंह राजपूत केस : गिरफ्तारी के सालभर बाद भी सिद्धार्थ पिठानी को जमानत नहीं, कर रहे सुनवाई का इंतजार