सार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला शांत नहीं हुआ है। अब उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जरिए बताया है कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने साइबर क्राइम से जरूरी कार्रवाई की मांग की है। रिया ने अपनी पोस्ट में एक यूजर की धमकी का जवाब देते हुए लिखा- मुझे कातिल कहा गया तो मैं चुप रही लेकिन मेरी चुप्पी आपको यह कहने का अधिकार कैसे देती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो मेरा रेप और मर्डर कर दिया जाएगा? 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। लगातार उनके फैन्स सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर भड़ास निकाल रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जरिए बताया है कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने साइबर क्राइम से जरूरी कार्रवाई की मांग की है। 

View post on Instagram
 


ऐसे किया रिया ने रिएक्ट
रिया ने अपनी पोस्ट में एक यूजर की धमकी का जवाब देते हुए लिखा- मुझे कातिल कहा गया तो मैं चुप रही लेकिन मेरी चुप्पी आपको यह कहने का अधिकार कैसे देती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो मेरा रेप और मर्डर कर दिया जाएगा? क्या आपने जो कहा है, उसकी गंभीरता का अहसास है? ये अपराध है। मैं फिर कहती हूं कि किसी का भी इस तरह से उत्पीड़न नहीं होना चाहिए' इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। रिया ने यह भी लिखा कि अब बहुत हो गया है।

View post on Instagram
 


सुशांत की मौत के एक महीने बाद ये लिखा था
सुशांत के निधन के एक महीने बाद रिया ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत को याद करते हुए लिखा था- मैं अब भी अपने इमोशन्स का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हूं। तुम ही थे वो जिसने मुझे प्यार में भरोसा दिलाया, उसकी ताकत का अहसास कराया। मैंने आपसे हर दिन सीखा है। मुझे पता है कि आप अब बहुत शांतिपूर्ण जगह पर हैं। चांद, सितारे, गैलेक्सी सभी ने खुले हाथों से एक भौतिकशास्त्री का स्वागत किया होगा। सहानुभूति और आनंद से भरा, अब आप शूटिंग स्टार को चमका सकते हैं। आप खुद एक सितारा बन गए हैं। उनकी इस पोस्ट पर किसी ने उनका हौसला बढ़ाया तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने उनकी इस पोस्ट को मौकापरस्ती करार दिया।