सार

बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म के नाम पर जानी मानी फिल्मी हस्तियों पर यूजर्स निशाना साध रहे हैं। ऐसे में करण जौहर समेत भट्ट परिवार तक लोगों को निशाने पर हैं। बीते दिनों मीडिया में खबर आई थी कि आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट को रेप और जान से मारने की धमकी मिली थी। 

मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म के नाम पर जानी मानी फिल्मी हस्तियों पर यूजर्स निशाना साध रहे हैं। ऐसे में करण जौहर समेत भट्ट परिवार तक लोगों को निशाने पर हैं। बीते दिनों मीडिया में खबर आई थी कि आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट को रेप और जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके कुछ स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहीन ने लीगल एक्शन लेने की बात की थी। अब इसी मामले को लेकर उनकी मां सोना राजदान ने भी गुस्सा निकाला है और सोशल मीडिया को अनसोशल बताया है। 

सोनी राजदान ने किया बेटी का समर्थन 

सोनी राजदान ने भी अब सोशल मीडिया पर अपनी बेटी शाहीन का समर्थन किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शाहीन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में वो लिखती हैं, 'इंस्टाग्राम मैं उम्मीद करती हूं कि आप इसे पढ़ रहे हैं और इन बातों पर कुछ ध्यान देंगे। क्योंकि ये आपको दिक्कत की जड़ तक ले जाएगा। बहुत आसान है ना गाली बकने वालों को जाने देना। खुद को बचाए रखना।' 

सोनी आगे कहती हैं, 'उन्हें हमें यूं गाली देते रहना और उन्हें बचाने के लिए कार्रवाई करना। ये बुनियादी रूप से और आधारभूत तरीके से गलत है। जब बात बहुत बढ़ जाती है तो इसके सोर्स को ही रोक दिया जाता है। और घटिया गालियां बकने वालों को उनका मजा मिल जाता है। इतने लंबे वक्त में सोशल मीडिया सबसे अनसोशल चीज बन चुका है क्योंकि इसे चलाने वाले गालियों को रोकने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं।'

 

View post on Instagram
 

शाहीन ने भी कही ये बात 

बता दें कि इससे पहले शाहीन ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि वो अब उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाएंगी, जो ऑनलाइन दुष्कर्म की धमकी, उत्पीड़न और भद्दे मैसेज भेजते हैं। अगर कोई उन्हें या उनके परिवार को ऐसे मैसेज भेजेगा तो वो उसे माफ नहीं करेंगी। सबसे पहले वो कमेंट ब्लॉक करेंगी और इसके बाद इंस्टाग्राम से शिकायत करेंगी। वो ऐसे लोगों के नाम का खुलासा भी सरेआम करेंगी।