सार

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। लॉकडाउन का सीधा असर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबकों पर सीधा-सीधा पड़ा। ऐसे में पीएम मोदी ने देश के लोगों से राशि दान करके मदद की अपील की थी।

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। लॉकडाउन का सीधा असर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबकों पर सीधा-सीधा पड़ा। ऐसे में पीएम मोदी ने देश के लोगों से राशि दान करके मदद की अपील की थी। सरकार और देश के लोगों की मदद के लिए अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत तमाम स्टार्स ने अपना हाथ आगे बढ़ाया था। अब शाहरुख खान ने भी अपने योगदान के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। 

शाहरुख खान ने किया बड़ा ऐलान 

शाहरुख खान ने पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के साथ-साथ कई और मदद का भी ऐलान किया है। उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली की तरफ से ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है-
1. कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लिया है।  
2. रेड चिली के मालिक गौरी खान और शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का संकल्प लिया है। 
3. हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 50,000 पर्सनल प्रोक्टेटिव इक्विपमेंट यानी पीपीई का योगदान।
4. मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प।
5.गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध कराने का संकल्प।
6. एसिड सर्वाइवर की सहायता करना। 

बता दें, शाहरुख खान का मीर फाउंडेशन पहले से ही एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद करता है।

 

शाहरुख खान की हो रही तारीफ  

शाहरुख खान ने इस तरह कोरोनावायरस से जंग के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है। बता दें, देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर शुक्रवार को 2559 हो गए और वहीं इससे अब तक 59 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए, जिनमें से चार महाराष्ट्र, तीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश तथा पंजाब से एक-एक मामला आया। देश में वायरस से अधिक महाराष्ट्र में 13 लोगों की जान गई।