सार
चरित्र अभिनेता सुनील शेंडे ने मुंबई में विले पार्ले स्थित घर पर अंतिम सांस ली, वे 75 वर्ष के थे। सीनियर एक्टर की मौत के बाद मायानगरी में शोक की लहर दौड़ गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Senior actor Sunil Shende passed away : मराठी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के विख्यात सीनियर एक्टर सुनील शेंडे का निधन (Sunil Shende Passed Away) हो गया है। चरित्र अभिनेता सुनील शेंडे ने मुंबई में विले पार्ले स्थित घर पर अंतिम सांस ली, वे 75 वर्ष के थे। सीनियर एक्टर की मौत के बाद मायानगरी में शोक की लहर दौड़ गई है।
इन किरदारों पर फिट बैठते थे सुनील
हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी । दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सर्कस सीरियल में उन्होंने शाहरुख खान के पिता की भूमिका अदा की थी। वे पुलिस, जज, शराबी,राजनेता के किरदारों में बेहद पसंद किए गए।
राकेश कुमार का बीते दिन हुआ था निधन
आज यानि 14 नवंबर को रात एक बजे मुंबई में अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली, सुनील शिंदे (Sunil Shende Passed Away) 75 साले के थे, दो दिन में बॉलीवुड को ये दूसरा बड़ा दुख झेलना पड़ा है। इससे पहले बीते दिन डायरेक्टर राकेश कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की थी। वहीं सुनील शिंदे के देहांत के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील शिंदे अपने पीछे पत्नी ज्योति, बेटे ऋषिकेश और ओंकार, बहू और पोते-पोतियों को अकेला छोड़ गए हैं। सुनील शिंदे के अचानक निधन से परिजनों सन्न रह गए हैं। पड़ोसियों से भी उनके बेहतर संबंध थे। उनकी मौत की खबर के बाद सन्नाटा पसर गया है।
सुपरस्टार के साथ शेयर की स्क्रीन
सुनील शिंदे की कद काठी और चेहरे के भाव काफी हद तक पुलिस और नेताओं से मेल खाता है। उन्होंने कई फिल्मों में दमदार पॉलीटिशियन की भूमिका भी अदा की है। शिंदे को, आमिर खान के साथ 'सरफरोश' संजय दत्त के साथ 'वास्तव' वहीं सर्कस फिल्म में शाहरुख खान के पिता की भूमिका अदा की थी। मराठी फिल्मों में भी कई यादगार किरदारों को उन्होंने जीवंत किया है।
ये भी पढ़ें -
Salaam Venky Trailer: बीमार बेटे के लिए जी जान लगाने वाली एक मां की इमोशनल कहानी रुला देगी
करन जौहर के बच्चों रूही और यश ने रिक्रिएट किया डिस्को दीवाने, विशाल ददलानी ने किया स्पेशल कॉमेन्ट
आम्रपाली दुबे के साथ बेडरूम में लॉक हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ, बाथरूम में दिखाई बोल्डनेस
72 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने बताया क्या-क्या झेला एक्टिंग करियर में, बोले- नहीं चाहते बने बायोपिक