सार

कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही हैं। इस कहर से बचने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया था। इसका सीधा असर गरीब लोगों पर पड़ा। ऐसे में उनकी मदद के लिए सरकार ने राशन फ्री कर दिया साथ ही सेलेब्स ने उन तक जरूरत की चीजें पहुंचाई।

मुंबई. कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही हैं। इस कहर से बचने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया था। इसका सीधा असर गरीब लोगों पर पड़ा। ऐसे में उनकी मदद के लिए सरकार ने राशन फ्री कर दिया साथ ही सेलेब्स ने उन तक जरूरत की चीजें पहुंचाई। ऐसे में मुंबई के डिब्बेवालों की मदद के लिए सुनील शेट्टी और संजय दत्त ने हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने उन्हें राशन किट उपलब्ध करवाई है। कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने ट्वीट कर इस अच्छी पहल में दोनों एक्टर्स से मिल रहे साथ का जिक्र किया है।

असलम शेख ने कही ये बात 

मंत्री असलम शेख ने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई की जान #Dabbawalas (डब्बावाला) को हमारी जरुरत है अभी। #PremachaDabba यानी हमारे डब्बावाले भाइयों और उनके पर‍िवार को ड्राई राशन क‍िट पहुंचाने में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रेड‍ियो सिटी इंड‍िया और मुझे ज्वॉइन करें। @STCI_Mumbai को दान दें।' असलम शेख के इस ट्वीट पर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए लिखा, 'आपको और भी ताकत...बहुत अच्छी पहल असलम भाई।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक्टर्स और मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस के कारण परेशान पर‍िवारों की सहायता कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी ने कहा, 'यह पहल असलम भाई और संजू द्वारा शुरू की गई है। मुझे उनके साथ हाथ मिलाने में कोई आपत्त‍ि नहीं थी। प्रेमा चा डब्बा के साथ जुड़ने से यह और भी खूबसूरत हो जाता है।'

800 राशन क‍िट की हो चुकी है डिलीवरी

सुनील शेट्टी ने ये भी बताया क‍ि पहले ही पुणे के लिए फूड ट्रक्स भेज दिए गए हैं, जहां कई डिब्बावाला कैंप में बसर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक चावल, दाल, चीनी, आटा, तेल के लगभग 800 राशन क‍िट खेड़ और मलवाल पहुंचा दी गई है। सेव द चिल्ड्रेन इंड‍िया नाम की एनजीओ इस क्षेत्र में काम कर रही है। सुनील शेट्टी ने इस एनजीओ के बारे में बताया, 'इस एनजीओ के स्टाफ जमीनी तौर पर सभी काम की देखरेख कर रहे हैं। हमारे पास अभी तीन महीने का प्लान है।' एक्टर ने यह भी कहा कि उनका टारगेट 5000 पर‍िवारों तक मदद पहुंचाना है।