सार
निखिल द्विवेदी सलमान खान के करीबी दोस्त हैं। कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले निखिल ने 2008 में फिल्म 'माय नेम इज एंथॉनी गॉनजॉल्विस' में पहला बड़ा रोल मिला था। उन्हें वेब सीरीज 'स्कैम 1992' मे महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक ट्वीट पर ऐसा रिप्लाई किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारी बाढ़ से हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस संकट के बीच लगभग 33 मिलियन लोग विस्थापित हो चुके हैं और फंड की कमी से जूझ रही पकिस्तान की शाहबाज सरकार ने मदद की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के इन हालात पर दुख जताया है, जिस पर निखिल ने तंज भरा रिएक्शन दिया है।
क्या लिखा है प्रधानमंत्री मोदी ने?
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के संकट को लेकर ट्वीट में लिखा है, "पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही देखकर दुख हुआ। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए सभी लोगों के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही वहां स्थिति सामान्य हो जाएगी।"
निखिल ने कैसे किया कटाक्ष?
निखिल ने मोदी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, "सर यह अच्छा ट्वीट है। बिल्कुल राजनेता की तरह। पाकिस्तान एक दुश्मन मुल्क है। लेकिन ऐसे समय में सच्चे नेता कड़वी दुश्मनी से ऊपर उठ जाते हैं। सर, यहां ऐसा माहौल होना चाहिए, जहां कोई आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान, सैफ अली खान और कोई अन्य शख्स भी आजादी के साथ ऐसा ही ट्वीट कर सके।"
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
निखिल के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "आप हर चीज में शाहरुख़ खान को क्यों घसीटते हैं? अपनी राजनीति करो, लेकिन चंद क्लिक्स के लिए हमारे स्टार्स का जिक्र मत करो और उनकी प्रतिष्ठा को प्रभावित मत करो।"
एक यूजर ने लिखा है, "इसीलिए बॉलीवुड का बायकॉट हो रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "उन्होंने कभी आतंकवाद पर पाकिस्तान की निंदा नहीं की।" एक यूजर का कमेंट है, "खान्स की तरफ से मदद पहुंच गई होगी, तू परेशान मत हो।"
कौन हैं निखिल द्विवेदी?
43 साल के निखिल द्विवेदी बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ सलमान खान के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने 'रावण', 'शोर इन द सिटी' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है। वहीं, वे करीना कपूर स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' और सलमान खान स्टारर 'दबंग 3' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
और पढ़ें...
2020 के इन 2 ट्वीट ने KRK को भिजवाया जेल, जानिए आखिर ऐसा क्या लिखा था, जो उन पर भारी पड़ गया
सोनाली फोगाट की मौत के बाद राखी सावंत का चौंकाने वाला दावा, बोलीं- वो अपने पीए को पसंद करने लगी थीं
मुंबई-दुबई में आलीशान घर तो लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं KRK, प्रॉपर्टी देख चकरा जाएगा माथा