मुंबई. नवरात्र के दिनों में सोशल मीडिया में देवी की अलग-अलग मूर्तियों की तस्वीरें शेयर हो रहीं हैं। देवी के पांडालों में कौन सेलेब्रिटी कब पहुंचा ये खबरें भी बहुत चल रहीं हैं। इसी बीच कुछ बच्चों की एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में स्कूल के कुछ बच्चों ने मॉं दुर्गा की प्रतिमा के जैसा पोज बना कर फोटो खिंचवाई है। बच्चें तस्वीर में बहुत प्यारे और मासूम लग रहे हैं।

रवीना ने शेयर की फोटो

दरअसल, इस वायरल हो रही फोटो को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और साथ में लिखा, "अब तक की सबसे प्यारी तस्वीर और बच्चों ने मॉं दुर्गा का बहुत सुंदर चित्रण किया है जो मैंने इंटरनेट पर देखा। जय माता दी।"

Scroll to load tweet…

इतनी शानदार है तस्वीर

ये स्कूल के बच्चों की उनकी युनिफार्म में ली गई तस्वीर है। जिसमें एक बच्ची दुर्गा बनी है और उसके पीछे कुछ बच्चों के हाथ हैं, एक लड़का शेर और एक महिषासुर बना दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को रवीना के ट्विटर हैंडल पर देखने के बाद, लोगों के कंमेट्स की झड़ी लग गई। कोई उसी तस्वीर के जैसी तो कोई बच्चों की बनाई झाकियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। 

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

लोगों के कमेंट्स में दिखी नई तस्वीरें, अब ये भी चर्चा में हैं।