सार
राजू श्रीवास्तव का 35 दिन बाद भी होश में नहीं आना उनके परिवार वालों और प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीच कॉमेडियन के भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक बातचीत में उनकी सेहत से जुड़ी अहम जानकारी दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए 35 दिन का वक्त बीत चुका है। लेकिन अब भी डॉक्टर्स और उनके फैमिली मेंबर्स उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं। राजू के छोटे भाई और कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव (Dipoo Srivastava) की मानें तो वे अब भी वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स अपनी ओर से उन्हें ठीक करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। इस बीच ऐसी खबर मीडिया में वायरल हो रही है कि राजू का परिवार उन्हें दिल्ली से मुंबई के किसी अच्छे अस्पताल में शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। इसे लेकर भी दीपू ने रिएक्शन दिया है।
क्या बोले दीपू श्रीवास्तव?
दीपू ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि उनकी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है। उन्हें एम्स के डॉक्टर्स पर पूरा भरोसा है और वे अपने भाई की पूरी तरह रिकवरी होने के बाद ही उन्हें एम्स से अपने घर ले जाएंगे। उन्होंने कहा, "उनका इलाज एम्स में ही होगा और हम उन्हें पूरी तरह ठीक होने के बाद ही घर ले जाएंगे। हमें डॉक्टर्स पर पूरा भरोसा है।"
कैसी है राजू की हालत?
दीपू ने इस बातचीत में राजू श्रीवास्तव की हेल्थ पर अपडेट दिया और कहा कि उनके भाई की रिकवरी धीरे-धीरे हो रही है। बकौल दीपू, "वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। उनकी हालत स्थिर है और वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें अब भी होश नहीं आया है। 35 दिन हो गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि वे बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट दे रहे हैं। आप लोग दुआ करते रहिए।"
10 अगस्त से भर्ती हैं राजू
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया था। चेकअप के बाद उनके दिल के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज होने की बात सामने आई थी। डॉक्टर्स ने उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी की, लेकिन उसके बाद से वे लगातार वेंटिलेटर पर हैं और उन्हें होश नहीं आया है। राजू के फैमिली मेंबर्स, दोस्त और प्रशंसक लगातार उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
लाफ्टर चैलेंज से मिली पहचान
राजू श्रीवास्तव को पहचान 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद मिली थी, जो 2005 में टेलीकास्ट हुआ था। उन्हें 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' और 'बॉम्बे टू गोवा' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर देखा जा चुका है। राजू बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं।
और पढ़ें...
47 साल की उम्र मे बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर का निधन, विवादित मूवीज के लिए थे मशहूर
यह बिजनेस करने वाले बॉलीवुड की इकलौते सुपरस्टार हैं अजय देवगन, साउथ के स्टार्स भी नहीं टिकते आसपास
100 से 310cr. तक के बजट में बनी सुपरस्टार्स की वो 31 फ़िल्म जो लागत निकालने के लिए करती रहीं दुआ