सार

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को पुलिस ने बॉलीवुड की टॉप टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी से भी पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने रेशमा से 5 घंटे तक पूछताछ की। 

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को पुलिस ने बॉलीवुड की टॉप टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी से भी पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने रेशमा से 5 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, इस दौरान रेशमा ने क्या कहा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। वैसे, रेशमा शेट्टी का बयान पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित हो सकता है, क्‍योंकि वो सलमान खान के अलावा अक्षय कुमार, संजय दत्त और आलिया भट्ट की भी मैनेजर रह चुकी हैं।

रेशमा बॉलीवुड की लीडिंग टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी मैट्रिक्स चलाती हैं। इसी कंपनी के अंतर्गत उन्होंने लंबे समय तक सलमान खान का काम देखा और उनकी कई तरह की डील और फिल्में फाइनल कराईं। 2009-2010 के करीब रेशमा सलमान खान से जुड़ी थीं, जिसके बाद ही उनका फिल्‍मी ग्राफ और इमेज दोनों ऊंचाइयों पर पहुंच गया। सलमान खान का बीइंग ह्यूमन कैम्‍पेन भी रेशमा शेट्टी का ही आइडिया है। हालांकि, 2017 में दोनों अलग हो गए। रेशमा, सेलेब्रिटीज के फिल्‍मी शेड्यूल से लेकर उनके ब्रांड एंडोर्समेंट को भी संभालती हैं। 

बता दें कि सुशांत आत्महत्या केस में मुंबई पुलिस अब तक 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं। इनके अलावा यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ हो चुकी है। शेखर कपूर भी अपना बयान मेल कर चुके हैं। अब कंगना रनोट से भी पूछताछ की जा सकती है।