सार

कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पॉप सिंगर पीरजादा ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। उस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उसे सुसाइड बॉम्बर वाली जैकेट पहने देखा गया था।

मुंबई। पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा की कुछ न्यूड फोटोज और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद मचे बवाल के बाद रबी पीरजादा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था। इस मामले में अब अफगानी एक्ट्रेस मलिशा हिना खान ने रबी पीरजादा का सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं, मलिशा ने रबी को सपोर्ट करने का एक अलग ही तरीका निकाला है और उन्होंने अपनी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर की हैं। न्यूड फोटो शेयर करते ही मलिशा जमकर ट्रोल हो रही हैं। 

रबी पीरजादा को सपोर्ट करने मलिशा ने बनाया अकाउंट : 
मलिशा ने ट्विटर पर अकाउंट ही रबी पीरजादा को सपोर्ट करने के लिए बनाया है। मलिशा ने ट्विटर हैंडल @MalishaOfficial पर अपनी सिर्फ न्यूड फोटो ही शेयर की हैं। इसके बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। 

रबी पीरजादा ने किया था इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला : 
बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी अश्लील तस्वीरें लीक होने के मामले में रबी पीरजादा ने फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में कम्प्लेंट भी दर्ज कराई थी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद रबी ने ट्विटर पर लिखा था- ''मैं, राबी पीरजादा, शो बिजनेस को छोड़ रही हूं, अल्‍लाह मेरी गलतियों के लिए मुझे माफ करे। रबी पीरजादा ने अपने विवादित वीडियो को लेकर पैदा हुए विवादों के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था।

सुसाइड बॉम्बर वाली जैकेट के बाद चर्चा में आई रबी : 
कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पॉप सिंगर पीरजादा ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। उस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उसे सुसाइड बॉम्बर वाली जैकेट पहने देखा गया था। रबी ने कैप्शन में लिखा था, 'हैश टैग मोदी हिटलर मैं बस यह चाहती हूं। हैश टैग कश्मीर की बेटी।'

रबी पीरजादा के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट : 
कुछ समय पहले ही रबी ने कुछ सांपों और मगरमच्छों के साथ अपनी 15 सेकेंड की एक क्लिप ट्विटर पर शेयर की थी। इसके बाद पाकिस्तान के वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एंड पार्क्‍स विभाग ने जंगली जानवरों को पालतू जानवर के रूप में रखकर वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए पीरजादा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। इतना ही नहीं, लाहौर की एक अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था