सार

पिछले 4 महीने से देशभर के सिनेमाघर बंद है। और आने वाले समय में ये कब खुलेंगे कहना मुश्किल है। ऐसे में कई फिल्मों को ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। वहीं, डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्स के बीच फिल्‍मों और वेब शोज रिलीज करने को लेकर वॉर शुरू हो गई है। इसी बीच गुरुवार को नेटफ्लिक्‍स ने 17 नए वेब शोज, फिल्‍म्स और अन्य कंटेंट की स्ट्रीमिंग का ऐलान किया। नेटफ्लिक्स ने फिलहाल छह फिल्‍मों की रिलीज के बारे में बताया है। 

मुंबई. कोरोना की वजह से पिछले 4 महीने से देशभर के सिनेमाघर बंद है। और आने वाले समय में ये कब खुलेंगे कहना मुश्किल है। ऐसे में कई फिल्मों को ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। वहीं, डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्स के बीच फिल्‍मों और वेब शोज रिलीज करने को लेकर वॉर शुरू हो गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार ने हाल ही में 7-7 फिल्‍मों की रिलीज के बारे में घोषणा की थी। इसी बीच गुरुवार को नेटफ्लिक्‍स ने 17 नए वेब शोज, फिल्‍म्स और अन्य कंटेंट की स्ट्रीमिंग का ऐलान किया। 

View post on Instagram
 
View post on Instagram
 


अभिषेक बच्चन- संजय दत्त की फिल्म
नेटफ्लिक्स ने फिलहाल छह फिल्‍मों की रिलीज के बारे में बताया है। इसमें अनुराग बसु निर्देशित अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर और राजकुमार राव की 'लूडो', संजय दत्त की 'तोरबाज', नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की 'रात अकेली है', कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेंडनेकर की 'डॉली-किट्टी और वो, चमकते सितारे', यामी गौतम और विक्रांत मैसी की 'गिन्‍नी वेड्स सन्‍नी' और एनिमेशन फिल्म 'बॉम्‍बे रोज' शामिल हैं। इस बात की घोषणा नेटफ्लिक्‍स इंडिया के कंटेंट डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने की।

View post on Instagram
 
View post on Instagram
 


ये फिल्में भी होंगी रिलीज 
इन सबके अलावा नई अनाउंसमेंट के तहत जल्द ही 'मिसमैच्‍ड' और 'ए सूटेबल बॉय', 'मसाबा-मसाबा', 'बॉम्‍बे बेगम्‍स' और 'भाग बेनी भाग' जैसी ओरिजिनल सीरीज भी इसी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। 'मसाबा-मसाबा' में मां-बेटी नीना गुप्‍ता और मसाबा गुप्‍ता की कहानी है। 'बॉम्‍बे बेगम्‍स' में पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाना गोस्‍वामी व अन्‍य नजर आएंगी। कुछ महीने पहले ही नेटफ्लिक्‍स ने 'गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल', 'त्रिभंगा: टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी', 'क्‍लैश ऑफ 83', 'सीरियस मैन' और 'एके वर्सेज एके' की रिलीज की घोषणा की थी। 

View post on Instagram
 
View post on Instagram