सार

ये पहला मौका नहीं है जब  कियारा और सिड की एक-दूसरे के घर के बाहर स्पॉट किए गए हैं, इससे पहले कई मौके पर दोनों साथ देखे गए हैं। एक्ट्रेस को सिड के घर में एंट्री करते हुए क्लिक किया गया है। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani reached Sidharth Malhotra : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। ये दोनों अक्सर इवेंट्स और पार्टियों में अपनी शानदार केमिस्ट्री से सुर्खियां बटोरते हैं। दोनों जल्द ही रिलीज़ होने वाली मूवी शेरशाह में नज़र आने वाले हैं। फैंस इस कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं।  

बहरहाल दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब  कियारा और सिड की एक-दूसरे के घर के बाहर स्पॉट किए गए हैं, इससे पहले कई मौके पर दोनों साथ देखे गए हैं। एक्ट्रेस को सिड के घर में एंट्री करते हुए क्लिक किया गया है। 

 

स्टनिंग लुक में दिखीं कियारा आडवाणी 
तस्वीरों में, हम देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी एक इलेक्ट्रिक ब्लू जैकेट पहने हुए हैं जिसे उन्होंने काली टाइट  पेंट और काली चप्पल के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने बालों को एक बन में बांधा है। उसके पास एक grey-coloured bag  बैग भी सपॉट किया गया था । वह अपने फोन पर विजी देखी गई। एक्ट्रेस ने कैमरामेन की अपील पर ध्यान नहीं दिया, कई बार पोज़ मांगने के बावजूद वे नहीं रुकी और तेज़ कदमों से सिध्दार्थ मल्होत्रा के घर के अंदर एंट्री कर गईं। 

इन फिल्मों में नड़र आएंगी कियारा
कियारा आडवाणी जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' में दिखाई देंगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली (Varun Dhawan, Kiara Advani, Anil Kapoor, Neetu Kapoor, Maniesh Paul, and Prajakta Koli) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये मूवी 24 जून, 2022 को रिलीज़ होने वाली है। वहीं कियारा, राम चरण के साथ RC-15 की शूटिंग भी कर रही हैं और विक्की कौशल के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera’ with Vicky Kaushal) में दिखाई देंगी।
 

और पढ़ें...

TV की सीता ने मां बनने के लिए किया 5 साल तक संघर्ष, लाखों रुपए खर्च किए तब कहीं हुआ बेटी का जन्म

नयनतारा और विग्नेश ने शादी के तुरंत बाद की एक बड़ी गलती, अब बोले- हमें माफ़ कर दो

मॉल की पार्किंग में मिली 19 साल के टिकटॉक स्टार की लाश, कुछ घंटे पहले ही मौत को लेकर लिखी थी यह बात

7 साल के सबसे बुरे दौर में अक्षय कुमार, रिपोर्ट कार्ड में देखें 2021 तक कैसे रहे बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी