सार

पॉपुलर टीवी सीरियल 'खिचड़ी' में चक्की का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस ऋचा भद्रा कोरोना संक्रमित हो गई हैं। ऋचा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी है।

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'खिचड़ी' में चक्की का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस ऋचा भद्रा कोरोना संक्रमित हो गई हैं। ऋचा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। बीएमसी को इस बारे में बता दिया गया है और इस समय मैं होम क्वारेंटीन हूं। 

ऋचा के मुताबिक, मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं और मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करती हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं, अपनी जांच जरूर करवा लें। आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा। सभी लोग अपना ध्यान रखें। 

ऋचा ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश से लौटी हूं। कुछ दिनों से मेरी सूंघने की क्षमता बिल्कुल खत्म हो चुकी थी फिर चाहे वो परफ्यूम हो या फिर खाना। ऋचा ने कहा कि 'मेरी स्वाद की क्षमता भी काफी कम हो गई थी और मैं मां से पूछती थी कि आखिर खाने में कोई स्वाद क्यों नहीं है? मुझे खांसी और जुकाम भी था। इसके बाद मुझे लगा कि अपनी कोरोना जांच करवा लेनी चाहिए। 

बता दें कि अब तक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि अमिताभ, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। हालांकि अभिषेक बच्चन अब भी हॉस्पिटल में ही हैं। 

इनसे पहले कनिका कपूर, करीम मोरानी और उनकी बेटियों जोया और शजा, किरण कुमार, मोहिना कुमारी सिंह, पार्थ समथान, अनुपम खेर की मां, भाई और भतीजी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं।