सार

भारत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन अब इसमें भी राहत दी गई कि आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने जरूरी कामों को निपटा सके। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स घर पर ही रहकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। इसी बच कंगना रनोट से जुड़ी कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वे बहन के बाल काटती नजर आ रही है। रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- इस समय मुझे एक हेयर स्टाइलिस्ट की सख्त जरूरत थी, लेकिन अब कंगना ने मेरे बाल काट दिए।

मुंबई. कोरोना से संक्रमितों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है। हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। दुनियाभर में इस महामारी से लोग दहशत में है। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन अब इसमें भी राहत दी गई कि आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने जरूरी कामों को निपटा सके। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स घर पर ही रहकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। इसी बच कंगना रनोट से जुड़ी कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वे बहन के बाल काटती नजर आ रही है।

View post on Instagram
 


हेयरस्टाइलिस्ट बनी कंगना
सामने आई फोटोज में कंगना अपनी बड़ी बहन रंगोली की हेयर स्टाइलिस्ट बन उनके बाल काटती नजर आ रही है। रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- इस समय मुझे एक हेयर स्टाइलिस्ट की सख्त जरूरत थी, लेकिन अब कंगना ने मेरे बाल काट दिए।

Bollywood news: Kangana Ranaut addresses controversy around ...
छोटी बहन ने सुलझाई परेशानी
रंगोली ने लिखा- मैं जब मुंबई में होती हूं तो वहीं पर अपने बाल कटवाती हूं और उसको कलर करती हूं। लेकिन इस कठिन समय में मेरी छोटी बहन ने मेरी परेशानी सुलझा दी। कंगना ने मुझे नए हेयरकट के साथ नया लुक दिया हैं। आप क्या सोचते हो इस हेयर कट के बारे में....।


खिल उठा चेहरा
अपनी नई हेयर स्टाइल देखकर रंगोली के चेहरा खिल उठा। आपको बता दें कि दोनों बहनों की बीच अच्छी खासी बॉन्डिंग है। रंगोली, कंगना की बहन होने के साथ-साथ उनकी मैनेजर भी है। जब कंगना अपने काम में व्यस्त होता है तो रंगोली उनका बाकी काम संभालती हैं।


कंगना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ने फिल्म 'अपराजित आयोध्या को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन की जिम्मेदारी कंगना खुद संभालने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास 'थालावी' फिल्म भी है। इस फिल्म में वे जयाललिता की भूमिका निभाती नजर आएंगी। लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रूक गई है।