सार

इरफान खान के दोस्त जिआउल्लाह ने बताया- 'कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मैं अपनी टीम के साथ फंड इकट्ठा कर रहा था। जयपुर में मैंने इरफान के बड़े भाई से इस बारे में बात की तो उन्होंने मदद करने के लिए हामी भर दी। भाई के साथ साथ इरफान ने भी उस समय हमें डोनेशन दिया था। दान करते हुए उन्होंने एक ही शर्त रखी थी कि इस बारे में किसी को भी पता न चले। उनका मानना था कि दान बिना बताए किया जाता है। दाएं हाथ को भी इस बात की भनक नहीं लगनी चाहिए कि बाएं हाथ से क्या दिया जा रहा है। उनके लिए लोगों की मदद ज्यादा जरूरी थी।' 

मुंबई. कोरोना की वजह से सभी लोग दहशत में है। दुनियाभर में फैले इस वायरल की वजह रोज हजारों लोगों की जान जा रही है। भारत में लोगों की सेफ्टी के लिए अभी भी लॉकडाउन जारी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। बता दें कि इरफान खान को गुजरे महीनाभर हुआ है। कम ही लोग जानते है कि उन्होंने आखिरी सांस लेने से पहले कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दान किया था। 


दोस्त ने किया खुलासा
पिंकविला से बात करते हुए इरफान के दोस्त जिआउल्लाह ने बताया- 'कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मैं अपनी टीम के साथ फंड इकट्ठा कर रहा था। जयपुर में मैंने इरफान के बड़े भाई से इस बारे में बात की तो उन्होंने मदद करने के लिए हामी भर दी। भाई के साथ साथ इरफान ने भी उस समय हमें डोनेशन दिया था। दान करते हुए उन्होंने एक ही शर्त रखी थी कि इस बारे में किसी को भी पता न चले।' 

Irrfan khan death : Twitter reactions on Irrfan khan death news ...


मदद के लिए आगे आए
जिआउल्लाह ने बताया- 'उनका मानना था कि दान बिना बताए किया जाता है। दाएं हाथ को भी इस बात की भनक नहीं लगनी चाहिए कि बाएं हाथ से क्या दिया जा रहा है। उनके लिए लोगों की मदद ज्यादा जरूरी थी। मैं अब ये बात केवल इसलिए बता रहा हूं क्योंकि वो अब इस दुनिया में नहीं है। अगर वह सही सलामत होते तो मैं इस बारे में कभी जिक्र नहीं करता। उनके जाने के बाद अब ये मेरी जिम्मेदारी है कि उनके हर अच्छे काम के बारे में दुनिया को पता चले ताकि लोगों के दिलों में उनके लिए इज्जत और भी बढ़ जाए।'


जुड़ी है कई यादें
जिआउल्लाह ने इस बात का भी खुलासा किया- 'मेरे साथ उनकी काफी सुनहरी यादें जुड़ी हैं। उनको त्यौहार के मौके पर पतंग उड़ाना बहुत पसंद था। वह हर ईद पर जयपुर आने की पूरी कोशिश करते थे। घर आकर वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताया करते थे और पुराने दिन याद करते थे। वह अपने बचपन की पतंगों को बेड के सिरहाने रख कर सोते थे।'

किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...

कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो

अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा

समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने

जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी

कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...