ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की है। इसके साथ ही यह फर्स्ट डे अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। 

मुंबई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, वॉर पे पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह फर्स्ट डे अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। वॉर ने न सिर्फ सलमान खान की फिल्म 'भारत' (42.30 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया, बल्कि पहले दिन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Scroll to load tweet…

आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को भी धूल चटाई : 
'वॉर' ने आमिर खान की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को भी धूल चटा दी है। इस फिल्म ने 50.75 करोड़ की कमाई की थी। 

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 हिंदी फ़िल्में

रैंकफिल्मरिलीज का सालपहले दिन की कमाई
1वॉर201953.35 करोड़ रुपए
2ठग्स ऑफ हिंदोस्तां201850.75 करोड़ रुपए
3हैप्पी न्यू ईयर201444.97 करोड़ रुपए
4भारत201942.30 करोड़ रुपए
5बाहुबली : द कन्क्लूजन (हिंदी)201741 करोड़ रुपए

एडवांस बुकिंग में भी बनाया रिकॉर्ड : 
‘वॉर’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह पहला मौका है, जब किसी हिंदी फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि, इसमें दूसरी भाषाओं की फिल्मों को शामिल किया जाए तो ‘वॉर’ तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में टॉप पर हॉलीवुड की ‘एवेंजर्स एंड गेम’ जबकि दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ है। 

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन का डोज :
फिल्म में बॉलीवुड के दो शानदार डांसर और एक्शन हीरो हैं। दोनों की ही जबर्दस्त फैन फॉलोइंग भी है। इसके साथ ही फिल्म में ऋतिक रोशन के पीछे टाइगर श्रॉफ के भागने और उन्हें चेज करने के दौरान गजब के एक्शन सीक्वेंस फिल्म की जान हैं। फिल्म देख चुके लोगों का कहना है कि उन्होंने इतने जबर्दस्त एक्शन सीन अब तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखे हैं।