सार

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बी-टाउन में सुर्खियों में है। फिल्म में आलिया भट्ट 'गंगूबाई’ की भूमिका में नजर आएंगी। कम ही जानते हैं कि गंगूबाई वेश्यालय की संचालिका के साथ-साथ मुंबई की लेडी डॉन भी थी। वैसे लॉकडाउन के कारण भले ही इस फिल्म की शूटिंग रूक गई हो लेकिन फिल्म से जुड़ी खबरें सुर्खियां बटोरती हैं। एक बड़ी खबर सामने आई है कि फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में इमरान, आलिया के पति की भूमिका में नजर आएंगे। इमरान के अलावा एक छोटे लेकिन सशक्त रोल में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। 

मुंबई. फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर बी-टाउन में सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म में आलिया भट्ट 'गंगूबाई’ की भूमिका में नजर आएंगी। कम ही जानते हैं कि गंगूबाई वेश्यालय की संचालिका के साथ-साथ मुंबई की लेडी डॉन भी थी। वैसे लॉकडाउन के कारण भले ही इस फिल्म की शूटिंग रूक गई हो लेकिन फिल्म से जुड़ी खबरें सुर्खियां बटोरती हैं। फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आलिया की फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में इमरान, आलिया के पति की भूमिका में नजर आएंगे। 


इमरान को किया फाइनल
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने इमरान को अपनी फिल्म के लिए फाइनल किया है। बता दें कि फिल्म में उनका रोल अकाउंटेंट का होगा जो गंगूबाई के पिता के यहां काम करता हैं। इस दौरान धीरे-धीरे गंगूबाई को उससे प्यार होता है और वो मुंबई में घर बसाने के लिए गांव से भाग जाती हैं। फिल्म में इमरान नेगेटिव रोल में दिखेंगे।

Story of Gangubai Kathiawadi, whose husband sold her at a brothel ...
अजय देवगन भी आएंगे नजर
फिल्म में इमरान के अलावा एक छोटे लेकिन सशक्त रोल में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। फिल्म में उनका किरदार खूंखार गैंगस्टर करीम लाला का होगा। गैंगस्टर गंगूबाई को लेडी डॉन बनने के लिए तैयार करता हैं। अजय के अलावा फिल्म में सीमा पाहवा भी दिखाई देंगी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया था कि वे इस फिल्म में काम कर रही है। उन्होंने कहा था- इस फिल्म के लिए वे काफी उत्साहित है।


कौन थी गंगूबाई
गंगूबाई कठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी है। उनके गुजरात के काठियावाड़ से ताल्लुक थे। बता दें ये मुंबई के हीरामंडी नाम की जगह पर कोठा चलाती थीं। साथ ही उन्होंने देश के कई शहरों में फ्रेंचाइजी कोठे खोलने वाली पहली महिला थीं। इनका इतना दबदबा था कि कोई भी उनसे टक्कर लेने से डरता था। केवल 16 साल की उम्र में गंगूबाई अपने पिता के अकाउंटेंट के प्यार में पागल हो गई थीं और मुंबई जाकर शादी के बंधन में बंध गई थीं। इसके बाद उनके पति ने 500 रुपए के लिए उन्हें एक कोठे पर बेच दिया था, जिसके बाद गंगूबाई को परेशानियां झेलनी पड़ी और वह कोठेवाली गंगूबाई बन गईं।