सार

अमिताभ बच्चन पिछले 12 दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हाल ही में अमिताभ को लेकर खबर आई कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। कुछ ही देर में यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।

मुंबई। अमिताभ बच्चन पिछले 12 दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हाल ही में अमिताभ को लेकर खबर आई कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। कुछ ही देर में यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। हालांकि जब अमिताभ बच्चन की नजर इस खबर पर पड़ी तो उन्होंने फौरन ट्वीट करते हुए कहा कि यह खबर गलत है। ये गैरजिम्मेदार और पूरी तरह झूठ है। 

अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि अमिताभ बच्चन का कोरोना वायरस का इलाज नानावती अस्पताल में चल रहा है। उनके साथ अभिषेक बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी भर्ती हैं। 

इससे पहले अमिताभ ने सिर्फ फैंस का शुक्रिया अदा किया था, लेकिन अपनी रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। हॉस्पिटल की ओर से भी न तो मेडिकल बुलेटिन दिया जा रहा है और न ही कोई अन्य जानकारी दी जा रही है। 

अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद अमिताभ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। बुधवार रात उन्होंने चिंता और मुश्किलों को लेकर विचार साझा किए। एक स्केच्ड फोटो शेयर करते हुए लिखा- खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता!!"