एंटरटेनमेंट डेस्क.'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) मूवी को लेकर दर्शकों के बीच बज बना हुआ है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ali bhatt-Ranbir kapoor) को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस बीच इस मूवी के पहले गाने का तेलुगु वर्जन रिलीज कर दिया गया है। तेलुगु में नए टीज़र का शीर्षक 'कुमकुमला' है। इसमें हिंदी वर्जन से ज्यादा लाइन और फुटेज दिखाई गई है। 

गाने का पहला टीजर अप्रैल में आलिया और रणबीर की शादी (Alia bhatt-Ranbir kapoor Wedding) के कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था । जिस पर उनके चाहनेवालों ने खूब प्यार लुटाया था। नए टीजर में वो फ़ुटेज शामिल हैं जो हमने पहले देखे थे और साथ ही कुछ नए सीन भी। निर्देशक एसएस राजामौली, आलिया भट्ट, करण जौहर और अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने के टीजर को रिलीज किया है। इस गाने को आवाज सिड श्रीराम ने दी है और इसे कंपोज प्रीतम ने किया है। वहीं इस गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। 

View post on Instagram
 

गाने में आलिया और रणबीर कपूर की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के साथ निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, 'इसे तेलुगू में देखने के लिए उत्साहित हूं। 9 सितंबर को सिनेमाघरों मे मिलते हैं।' 

गाने का हिंदी वर्जन टीजर पहले हो चुका है रिलीज

फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस गाने का हिंदी वर्जन का टीजर रिलीज करते हुए आलिया और रणबीर को शादी का गिफ्ट दिया था। उन्होंने उस वक्त कैप्शन में लिखा था,'रणबीर और आलिया के लिए... इस पवित्र यात्रा के लिए जिसे वह जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। रणबीर और आलिया…इस दुनिया में मेरे सबसे करीबी और प्यारे लोग… मेरा खुशहाल और सुरक्षित ठिकाना हैं... जिन्होंने मेरी जिंदगी में सब कुछ दिया और मेरी फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से झोंक दिया।'

View post on Instagram
 

9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

अयान मुखर्जी की इस फिल्म में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागुर्जन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म तीन पार्ट में आएगा। पहला पार्ट 
 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें:

पायल रोहतगी 9 जुलाई को बनेंगी दुल्हन, 12 साल डेट करने के बाद संग्राम सिंह संग रचाएंगी डेस्टिनेशन वेडिंग

काम्या पंजाबी समेत 8 TV सेलिब्रिटी जिन्हें तलाक के बाद मिला 'सच्चा प्यार', दूसरी शादी कर बसाई नई दुनिया

पंचायत के प्रधान जी और मंजू देवी 40 साल पहले दिखते थे ऐसे, फोटो देख रह जाएंगे हैरान