मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अगले कुछ दिनों में शादी के बंधन में बंध जाएगा। हालांकि, शादी से पहले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की दूल्हा-दुल्हन के लिबास में फोटो वायरल हो रही हैं। दरअसल, ये कमाल इनके फैंस का है, जिन्होंने फोटोशॉप के जरिए दोनों की शादी करा दी है।

फोटो में आलिया भट्ट बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं। उनके माथे पर मांग टीका, गले में हार, नाक में नथनी और कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स नजर आ रहे हैं। वहीं दूल्हा बने रणबीर कपूर शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में तिलक लगाए हुए दिख रहे हैं। दोनों ने गले में जयमाला भी पहनी हुई है और बेहद खूबसूरत स्माइल देते दिख रहे हैं। भले ही ये फोटो फर्जी है, लेकिन जिसने भी इसे बनाया है, बेहद बारीकी से काम किया है। 

यहां होंगे वेडिंग फंक्शन : 
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर 14 से 17 अप्रैल के बीच शादी कर सकते हैं। शादी के फंक्शन 14 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 17 अप्रैल को कपल मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में वेडिंग रिसेप्शन देगा, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। बता दें कि शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है और कपूर फैमिली के पुश्तैनी घर RK हाउस को सजाया जा चुका है। इसके अलावा कृष्णा राज बंगलो और वास्तु में भी रंगीन रोशनी की गई है। रणबीर-आलिया की शादी की कुछ रस्में आरके हाउस में, जबकि कुछ कृष्णा राज बंगलो में होंगी। 

Scroll to load tweet…

शादी-रिसेप्शन में पहुंचेंगे ये मेहमान : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया (Alia-Ranbir Wedding) की शादी में सिर्फ 28 मेहमान ही शिरकत करेंगे। खास बात ये है कि ये सभी दूल्हा-दुल्हन के फैमिली मेंबर्स ही होंगे। हालांकि, ज्यादातर लोगों को रिसेप्शन में इनवाइट किया गया है। इनमें कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के अलावा रणवीर सिंह, शाहरुख खान, गौरी शिंदे, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुष्का रंजन, रानी मुखर्जी, मसाबा गुप्ता और इम्तियाज अली प्रमुख हैं। 

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें : 
PHOTOS: इधर आलिया-रणबीर की शादी से पहले रोशनी में नहाया RK स्टूडियो, उधर सजधज कर यहां पहुंचीं नीतू कपूर
इस दिन होगी आलिया-रणबीर की हल्दी मेंहदी और संगीत की रस्में, शादी में शामिल होंगे सिर्फ इतने मेहमान