मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अक्सर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। गुरुवार को कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। दरअसल, अक्षय ने सोशल मीडिया पर मॉर्निंग वॉक से जुड़ा एक किस्सा फोटो के साथ शेयर किया है। फोटोज में अक्षय बेटी नितारा के साथ एक झोपड़ी में जाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल अक्षय यहां पानी की तलाश में पहुंचे थे। बाद में अक्षय ने बुजुर्ग दंपती के साथ फोटो खिंचवाते हुए अपनी बात शेयर की। 

Scroll to load tweet…

 

अपनी पोस्ट में अक्षय ने लिखा- "आज सुबह की सैर बेटी नितारा के लिए जिंदगी का सबक बन गई। हम इस बुजुर्ग दंपती के घर पानी की तलाश में गए थे। लेकिन उन्होंने हमें न सिर्फ पानी पिलाया बल्कि गुड़-रोटी भी खिलाई। सच कहूं तो दयालु होने में कुछ खर्च नहीं होता, लेकिन इससे जो मिलता है उसकी खुशी अलग ही है।" बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फैमिली के साथ महाराष्ट्र के शिलिम में छुट्टियां मना रहे हैं। यहीं उन्होंने नानी सास का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। अगले दिन अक्षय और उनकी बेटी नितारा सुबह की सैर के बाद जब लौट रहे थे, तो उन्हें रास्ते में प्यास लगी। इस पर उन्होंने वहां बनी एक झोपड़ी का दरवाजा खटखटाया। इस पर वहां रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने न सिर्फ अक्षय और नितारा को पानी दिया बल्कि उन्हें अपने हाथों से बनी रोटी और गुड़ भी खिलाया। 

View post on Instagram
 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अक्षय अब जल्द ही करीना कपूर के साथ 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी दो और फिल्में 'सूर्यवंशी' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी जल्द ही रिलीज होंगी।