मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही एक मात्र ऐसे हीरो है जो बैक टू बैक फिल्में दे रहे हैं। और इसी वजह से वे सबसे ज्यादा लाइमलाइट में भी रहते हैं। इन दिनों वे अपनी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) को लेकर सुर्खियों में बने हुए। बता दें कि ये फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में वे एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में है। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez)और अरशद वारसी (Arshad Warsi) भी नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन इवेंट में बातचीत के दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि वे फिल्में पैसों के लिए नहीं करते हैं बल्कि अपने जुनून के लिए काम करते हैं।
Akshay Kumar को है काम का जुनून
फिल्म के प्रमोशन इवेंट में अक्षय कुमार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- मैं सुबह में काम करना चुनता हूं और रविवार को ब्रेक लेता हूं। अगर आप हर दिन काम करते हैं तो कई फिल्में आपकी पाइपलाइन में आसानी से होती हैं। महामारी के दौरान पुलिसवाले, मीडिया फोटोग्राफर और सभी काम कर रहे थे, हर किसी को पैसा कमाना था। उन्होंने कहा- आज मेरे पास सबकुछ है, मैं एक अच्छी जिंदगी जीता हूं, मैं आसानी से घर पर बिना कमाए बैठ सकता हूं लेकिन उनका क्या जो काम करना चाहते हैं। मैं पैसों के लिए काम नहीं कर रहा हूं बल्कि अपने जुनून के लिए कर रहा हूं। जिस दिन मेरा इंट्रेस्ट खत्म हो जाएगा, उस दिन काम बंद कर दूंगा।
गैंगस्टर के रोल में Akshay Kumar
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिला। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं, फिर हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है कि नहीं, उस पर कहानी आगे बढ़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये साउथ की फिल्म जिगरथंडा का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म क्रिटिक्स को इस बार भी उनकी फिल्म से बहुत उम्मीद है। काफी महीनों बाद थिएटर में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ ऑडियंस फिल्म देखेंगी। बच्चन पांडे एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसका इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा है।
- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।
आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस