सार
द कश्मीर फाइल्स के सामने बुरी तरह पिटी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर अब अक्षय कुमार का दर्द छलक उठा है। एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स ने मेरी फिल्म को डुबो दिया।
मुंबई। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के सामने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) औंधे मुंह गिर गई। 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स जहां 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, वहीं बच्चन पांडे अभी 50 करोड़ क्लब में भी नहीं पहुंच पाई है। अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर अक्षय कुमार का दर्द भी छलक उठा है। अक्षय का कहना है कि द कश्मीर फाइल्स ने मेरी फिल्म को डुबो दिया।
एक इवेंट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता के सच को दिखाया गया है। ये फिल्म किसी आशीर्वाद की तरह है। हालांकि, द कश्मीर फाइल्स ने मेरी मूवी बच्चन पांडे का बुरा हाल कर दिया। मैं विवेक अग्निहोत्री का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनाकर हमारे देश के एक दर्दनाक सच को उजागर किया है।
RRR के आते ही घटी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, 15वें दिन सिर्फ इतने कमा पाई अनुपम खेर की फिल्म
160 करोड़ है बच्चन पांडे का बजट :
बता दें कि कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जहां 15 दिनों में 211 करोड़ की कमाई कर चुकी है, वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बच्चन पांडे महज 49 करोड़ ही कमा पाई है। बच्चन पांडे का बजट जहां 160 करोड़ रुपए है, वहीं इसकी कमाई को देखते हुए फिल्म को फ्लॉप ही कहा जाएगा। दूसरी ओर, द कश्मीर फाइल्स का बजट सिर्फ 12 करोड़ है लेकिन फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते हुए खुद को ब्लॉकबस्टर साबित किया है।
द कश्मीर फाइल्स की आंधी में उड़ी बच्चन पांडे :
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बच्चन पांडे को होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज किया था। हालांकि, उस समय द कश्मीर फाइल्स की आंधी में यह फिल्म पूरी तरह उड़ गई। अक्षय कुमार जैसा बड़ा नाम होने के बाद भी फिल्म दर्शकों के लिए तरसती रही। दूसरी ओर, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के लिए थिएटर्स में एडवांस बुकिंग होती रहीं। हालांकि, अब द कश्मीर फाइल्स को भी एसएस राजामौली की फिल्म RRR से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली और यह सिर्फ 4.50 करोड़ रहा।
ये भी पढ़ें :
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई
Sanjay Dutt लंबे समय बाद परिवार संग आए नजर, अतरंगी रंग में दिखा KGF 2 स्टार तो ग्लैमरस दिखी पत्नी
आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम