सार

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के बाद अब बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों को हल्का बुखार आने के बाद अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। 

मुंबई। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के बाद अब बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों को हल्का बुखार आने के बाद अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। रात करीब 8:30 बजे नानावटी हॉस्पिटल की एम्बुलेंस ऐश्वर्या और आराध्या को अस्पताल ले गई। बता दें कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन पहले से ही कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

इससे पहले 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्वीट पर दी थी। इसके बाद उनके फैमिली मेंबर्स की जांच की गई थी और अगले दिन यानी 12 जुलाई को दोपहर ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या में भी कोरोना के मामूली लक्षण मिले थे। हालांकि पहले दोनों को जलसा में ही क्वारेंटीन किया गया था, लेकिन बुखार आने के बाद अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। 

बता दें कि अमिताभ की फैमिली में अब सिर्फ जया बच्चन ही कोरोना नेगेटिव हैं। इसके अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके बेटे अगस्त्य नंदा और बेटी नव्या नवेली नंदा की रिपोर्ट भी जया की तरह निगेटिव आई है।

इससे पहले बोनी कपूर और करन जौहर के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स में अब तक कनिका कपूर, किरण कुमार, फिल्ममेकर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां जोया और शजा, टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि ये सभी इस बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं।