सार
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हर तरफ बस इसी फिल्म के चर्चे हैं। लोग न सिर्फ इसकी तारीफ कर रहे हैं बल्कि ज्यादा से ज्यादा फिल्म देखने थिएटर भी पहुंच रहे हैं। हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने फिल्म की आलोचना की है।
मुंबई। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हर तरफ बस इसी फिल्म के चर्चे हैं। लोग न सिर्फ इसकी तारीफ कर रहे हैं बल्कि ज्यादा से ज्यादा फिल्म देखने थिएटर भी पहुंच रहे हैं। फिल्म को अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी सपोर्ट मिल चुका है। हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने फिल्म की आलोचना की है। इन्हीं में से एक हैं फिल्म 'पार्च्ड' के एक्टर आदिल हुसैन (Adil Hussain)। आदिल हुसैन ने फिल्म को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसे देख लोग भड़क गए हैं।
दरअसल, आदिल हुसैन ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के लिए लिखा- सच जरूर बोलना चाहिए! इसमें कोई शक नहीं, लेकिन इसे नरमी से पेश करना चाहिए। वरना सच अपना मकसद खो देता है और इसका असर रिएक्टिव यानी प्रतिक्रियाशील हो जाता है। हम एक रिएक्टिव सोसाइटी को बढ़ावा नहीं देना चाहते, बल्कि एक जिम्मेदार समाज चाहते हैं। कला कभी भी रिएक्टिव नहीं होनी चाहिए। आदिल हुसैन की ये बात लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो भड़क उठे।
एक यूजर ने आदिल हुसैन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा- जो दर्द दिया गया क्या वो नरम था? जब दर्द नरम नहीं था, तो इसे बताने का तरीका दूसरा कैसे हो सकता है। जो दिखाया गया है वो हकीकत का सिर्फ एक छोटा सा टुकड़ा है। सच्चाई तो 32 साल तक छुपाई गई, लेकिन अब आप चाहते हैं कि उन गुनहगारों के लिए इसे नरमी बरतते हुए दिखाया जाए। एक और यूजर ने लिखा- सत्य को कैसे भी कहा जाए वह कड़वा और कठोर ही होता है। किसी भी प्रकार की मिलावट उसे सत्य नहीं रहने देती।
9 दिन में फिल्म ने कमाए 141 करोड़ :
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में 90 के दशक में कश्मीर घाटी में हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की सच्ची कहानियां दिखाई गई हैं। 19 जनवरी, 1990 को इस्लामी आतंकवादियों ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो बर्बरता की उसे फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो कुछ हुआ, उसका 10वां हिस्सा भी फिल्म में नहीं है। 12 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई और नौवें दिन यानी शनिवार तक इसकी कुल कमाई 141 करोड़ रुपए हो गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म रविवार को ही 175 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
ये भी पढ़ें :
लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा
इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना
Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट
ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS