सार

अनलॉक 2 शुरू किया गया है। ये व्यवस्था जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक खबर सामने आई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने पत्नी के स्क्रीन शेयर करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटव्यू में कहा- वे पत्नी ऐश्वर्या के साथ काम जरूर करेंगे लेकिन प्रोजेक्ट का विषय और उसकी कहानी अच्छी होनी चाहिए। हम दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की सीमा जानते हैं। 

मुंबई. कोरोना की दहशत दुनियाभर में फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस का शिकार होने की वजह से मौत के मुंह जा रहे हैं। भारत में भी हालात अच्छे नहीं है। यहां भी रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2 शुरू किया गया है। ये व्यवस्था जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज, थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक खबर सामने आई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने पत्नी के स्क्रीन शेयर करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

View post on Instagram
 


अगर सब्जेक्ट अच्छा हो तो करेंगे साथ काम
पिंकविला के रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटव्यू में कहा- वे पत्नी ऐश्वर्या के साथ काम जरूर करेंगे लेकिन प्रोजेक्ट का विषय और उसकी कहानी अच्छी होनी चाहिए। हम दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की सीमा जानते हैं। हम दोनों ने कभी भी साथ काम करने के लिए किसी प्रोजेक्ट के बारे में नहीं सोचा है। हम दोनों हमेशा चाहते है कि दर्शकों के सामने मैं और ऐश्वर्या कुछ अच्छा लेकर आए। एक दूसरे के साथ हम काम तभी करेंगे जब विषय अच्छा होगा।

View post on Instagram
 


इस फिल्म में आने वाले थे साथ
पिछले काफी समय से अभिषेक और ऐश्वर्या का नाम निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब-जामुन' से जोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल इस फिल्म में काम कर सकता है। हालांकि, इस फिल्म पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मेकर्स की तरफ से बड़ा ऐलान होगा।

View post on Instagram
 


अभिषेक का डिटीजल डेब्यू
अभिषेक इन दिनों वेब सीरीज ब्रीद: इन्टू द शैडो को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये वेब सीरीज 10 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस सीरिज के जरिए वे डिजिटल डेब्यू कर रहे है। इसमें अमित साध और साउथ एक्ट्रेस निथिया मेनन भी नजर आएंगे। ब्रीद: इन्टू द शैडो के पोस्टर और ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए इसको प्रमोट कर रहे है।