सार

कोरोना बंदी में फंसे चंदन ऐसे ही गा रहे थे, तभी उनके दोस्त ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग कहते हैं कि चंदन की आवाज कैलाश खेर से काफी मिलती जुलती है। लिहाजा सोशल मीडिया में लोग इन्हें जूनियर कैलाश खेर कहकर बुला रहे हैं। 

छपरा (Bihar) ।  सोशल मीडिया के जमाने में कब कौन फेमस हो जाए यह कहना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही छपरा में मकेर के रहने वाले चंदन कुमार गुप्ता के साथ हुआ, जिन्हें कन्नड़ और तेलगु फिल्मों में कुछ गाना गाने के बाद भी इतनी प्रसिद्धि नहीं मिली थी, जो उन्हें सोशल मीडिया में वायरल बाहुबली के 1 गाने ने दिला दी। इन दिनों सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म्स पर वे एक गाने के जरिये काफी फेमस हो गए हैं। उनके इस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। बता दें कि मकेर थाना क्षेत्र के नंदन केतु का गांव में रहने वाले चंदन 8 भाषाओं में गाना गा सकते हैं। चंदन की ख्वाहिश है कि वो बॉलीवुड में जा कर गाना गाएं।

लोग कहते हैं जूनियर कैलाश खेर
कोरोना बंदी में फंसे चंदन ऐसे ही गा रहे थे, तभी उनके दोस्त ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग कहते हैं कि चंदन की आवाज कैलाश खेर से काफी मिलती जुलती है। लिहाजा सोशल मीडिया में लोग इन्हें जूनियर कैलाश खेर कहकर बुला रहे हैं। 

उम्मीद बॉलीवुड के लिए गाने की
लॉकडाउन में बैठे-बैठे शोहरत मिलने से चंदन काफी खुश हैं। बता दें कि इसके पहले भी इंटरनेट पर कई हस्तियां प्रसिद्ध हो चुकी हैं, जिसमें रानू मंडल का नाम शामिल है, जो भिखारी से बॉलीवुड गायिका बनने का सम्मान इंटरनेट में दिलवाया है। चंदन को भी उम्मीद है कि किसी न किसी बड़े गायक की नजर उन पर जरूर पड़ेगी और उन्हें भी बॉलीवुड में मौका जरूर मिलेगा।