सार
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हिस्से में मध्य दर्जें और दक्षिण हिस्से में हल्की बारिश होगी। वहीं राज्य के 20 जिलों में तेज हवा और वज्रपात के आसार भी हैं। बारिश के कारण गंगा नदी में बाढ़ है। 4 सदस्य एक ही फैमली के थे।
पटना. पटना में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां गंगा नदी में नहाने आए एक ही परिवार के चार लोग डूब गए। पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ श्राद्ध करने आए थे। इसी दौरान चारों पानी के तेज बहाव में बह गए। लोगों को बचाने के लिए स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलाई लगाई लेकिन किसी को बचा नहीं सके। घटना पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के उमनाथ घाट की है। डूबने के दौरान परिवार के लोगों ने बचाने की आवाज लगाई लेकिन फिर सभी पानी में डूब गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाढ़ थाना प्रभारी राजनंदन ने बताया कि दो बच्चे समेत चार लोग नदी में डूबे हैं। नदी में बहाव काफी है। सभी दूर बह गए। उन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है। मृतकों में पटना के शेखपुरा में रहने वाले मुकेश कुमार (48 वर्ष), आभा देवी (32 वर्ष), सपना कुमारी (15 वर्ष) और चंदन कुमार (13 वर्ष ) शामिल हैं। गोताखोर लगातार लोगों की तलाश नदी में कर रहे हैं।
लगातार बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर
बिहार में दो तीन-दिनों से हो रही लागातार बारिश से गंगा नदी उफान पर है। स्थानीय प्रशासन लोगों से सतकर्ता बरतने की अपील कर रही है। बिहार में मौसम विभाग ने 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हिस्से में मध्य दर्जें और दक्षिण हिस्से में हल्की बारिश होगी। वहीं राज्य के 20 जिलों में तेज हवा और वज्रपात के आसार भी हैं। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।
वज्रपात से 20 मौत
पिछले 24 घंटे में वज्रपात से बिहार के अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की मौत हुई है। भोजपुर में 4, कैमूर में 7, पटना के मनेर में 3, विक्रम में एक, जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और सीवान जिले में एक-एक लोगों की मौत वज्रपात से हुई है। वहीं कई घायल भी हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृत के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें- कौन है भोला यादव जिसे कहते लालू का राइट हैंड, सीबीआई ने किया गिरफ्तार...जिसने किया है बड़ा कांड