आजकल के नाबालिगों को तेज बाइक चलाने का इतना शौक रहता है कि वे इसके जुनून में अपनी जान के साथ दूसरों के जान के भी दुश्मन बन जाते है। ऐसा ही कुछ नजारा बिहार में देखने को मिला जहां एक बाइक खतरनाक तरीके से स्कूटी से टकराती है। जाने पूरा मामला..

पटना(patna). बिहार की राजधानी  पटना में सड़क हादसे का एक हैरान कर देने वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां जिले के गंगा पथ पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी को टक्कर मार दी। बाइक चलाने वाले इतनी रफ्तार में थी कि एक्सीडेंट में स्कूटी सवार दो लोग और बाइक सवार घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ हादसा
घटना के वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि हादसा किस प्रकार हुआ है। वीडियों में एक्सप्रेस-वे पर पांच-छह वाहन दिखाई दे रहे हैं। जो अपनी साइड से जा रहे थे। वही सामने से रॉंग साइड से आती मोटरसाइकिल में से एक ने नियंत्रण खो दिया और दूसरी तरफ से आ रहे स्कूटर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक्सीडेंट के बाद दोनो वाहन में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। वहां से गुजर रहे  राहगीर मौके पर पहुंचे और सवारियों की मदद की। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। क्योंकि बाइकर नाबालिग है और घटना के कारण चोटिल हो गया है इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है साथ में मामले की जांच जारी है, यह भी पता लगाया जा रहा है कि बाइक का रजिस्ट्रेशन  किसके नाम पर है।
 घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल 

पटना के गंगानगर हाईवे में हुए घटना का वीडियों बहुत वायरल हो रहा है, जिसमे दिख रहा है कि कैसे एक तेज रफ्तार बाइक स्कूटी से टकराती है। और सभी वहीं भर घायल होकर गिर जाते है। साथ ही बाइक की हालत भी खराब हो जाती है।

 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…