सार
सिंगापुर में रहने वालीं लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पिता को किडनी डोनेट करने के संबंध में कहा है कि यह सिर्फ मांस का एक टुकड़ा है। वह अपने पिता के लिए कोई भी त्याग कर सकती हैं।
पटना। लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को सिंगापुर में इलाज के दौरान डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने का सुझाव दिया है। पिता को स्वस्थ किडनी की जरूरत की जानकारी मिली तो सिंगापुर में रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान करने का फैसला किया।
पिता को किडनी डोनेट करने के संबंध में रोहिणी ने कहा कि यह तो सिर्फ मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है। मैं अपने पिता के लिए कोई भी त्याग करने के लिए तैयार हूं। रोहिणी ने इस संबंध में तीन ट्वीट कर अपने विचार शेयर किए। पहले ट्वीट में रोहिणी ने कहा, "मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं। पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए कि सब बेहतर तरीके से हो जाए और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें।
दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा, "जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा। धरती पर भगवान माता-पिता होते हैं, इनकी पूजा, सेवा हर बच्चे का फर्ज है।"
तीसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा, "माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आपसभी की शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं। आप सबका विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गयी हूं। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं।
पहले बेटी से किडनी दान लेने को तैयार नहीं थे लालू
गौरतलब है कि 74 साल के लालू यादव किडनी की बीमारी और कई और रोगों के शिकार हैं। लालू यादव किडनी की बीमारी का इलाज कराने सिंगापुर गए थे। पिछले महीने वह इलाज कराकर लौटे हैं। डॉक्टर ने कई बीमारियों से जूझ रहे लालू को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। लालू यादव वर्तमान में दिल्ली में हैं। चारा घोटाला मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव जमानत पर बाहर हैं। खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी।
यह भी पढ़ें- लालू यादव को किडनी देकर बेटी रोहिणी बचाएंगी उनकी जान, ऑर्गेन डोनेशन में पुरुष महिलाओं से हैं बहुत पीछे
लालू यादव पहले अपनी बेटी से किडनी दान लेने के लिए तैयार नहीं थे। रोहिणी द्वारा इस संबंध में दबाव डालने और यह बताए जाने पर कि परिवार के किसी सदस्य द्वारा किडनी डोनेट करने पर सफलता की संभावना अधिक रहती है, लालू यादव किडनी डोनेशन स्वीकार करने के लिए तैयार हुए। लालू 20-24 नवंबर को सिंगापुर जा सकते हैं। यहां उनकी किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- क्या है न्यूमोनिया, कैसे और कितने तरह की होती है ये बीमारी, जानें लक्षण, बचाव और इलाज का सही तरीका