सार

अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगे हैं। लोग लगातार उनसे सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं और अभिनेता उन्‍हें डिटेल्‍स भेजने को कह रहे हैं। वहीं, सोनू सूद को लेकर सोशल मीडिया पर कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं। इसमें कोई सोनू सूद को भगवान बता रहा है तो कुछ।

पटना (Bihar) । भारतीय मॉडल और अभिनेता सोनू सूद को लेकर सोशल मीडिया पर कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं। इसमें कोई सोनू सूद को भगवान बता रहा है तो कुछ। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि सोनू सर, हम मुंबई में हैं और बिहार में समस्‍तीपुर जाना चाहते हैं। सर, प्‍लीज बिहार जाने का कोई रास्‍ता बताईये। इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा है कि रास्ता पूछ के क्या करोगे भाई? घर ही छोड़ के आता हूं। कभी समस्‍तीपुर आया तो चाय जरूर पिला देना। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगे हैं। लोग लगातार उनसे सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं और अभिनेता उन्‍हें डिटेल्‍स भेजने को कह रहे हैं। 

अरे भाई मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग लें
एक यूजर ने सोनू सूद की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है और कैप्‍शन में लिखा है। जो मां से मिला दे वो भगवान होता है, सोनू सूद जैसा हर इंसान भगवान नहीं होता है। सोनू सूद मैं आपको भगवान ही मानता हूं। आपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया। इसका जवाब देते हुए एक्‍टर ने लिखा,' अरे भाई ऐसा मत कर। मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग लें, सब सही हो जाएगा।

 

जल्द आऊंगा आपके घर
एक और यूजर ने लिखा है कि सोनू आपने मुझे तो मेरे गांव भेज दिया पर कब आओगे मेरे गांव। यहां सबकी जुबां पे आपका ही नाम है सर। वहीं, सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा,' आप तो गांव पहुंच गए भाई। आप के और भाई लोगों को भेज के जल्द ही आता हूं।

 

अब्दुल भाई से कहना भाई और बच्चा दोनों आ रहे हैं
एक यूजर ने मदद मांगते हुए लिखा है कि सोनू भाई, कुर्ला मुंबई से मेरे एक फ्रेंड है अब्दुल हकीम अंसारी, उनकी वाइफ और एक बच्चा भी है। वह यूपी के गोरखपुर जाना चाहते हैं। काम बंद होने की वजह से मुंबई में फंस गए हैं। इससे वह काफी परेशान हैं। आपकी तरफ से कुछ हेल्प हो सकती है तो कृपया इनकी मदद कीजिए। सोनू सूद ने जवाब में लिखा कि अब्दुल भाई से कहना .. भाभी और बच्चा दोनों आ रहें हैं उनके पास, परेशान न हों।