सार

भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्म लेडी सिंघम का ट्रेलर आउट हो चुका है। सामने आए ट्रेलर में रानी जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही है। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट आउट नहीं की है। 

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की अपकमिंग फिल्म लेडी सिंघम (Lady Singham) का ट्रेलर आउट हो चुका है। मेकर्स द्वारा जारी इस ट्रेलर में रानी जबरदस्त एक्शन सीन्स करती नजर आ रही है। 5 मिनट 10 सेकंड के इस ट्रेलर में रानी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म में रानी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही है और साथ ही दुशमनों की धुलाई भी करती नजर आ रही है। बता दें कि रानी की फिल्म लेडी सिंघम में बॉलीवुड के खूंखार विलेन शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं। शक्ति फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे है। फिल्म में गौरव झा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में गौरव, रानी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। विकास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म कब रिलीज होगी अभी मेकर्स ने इसकी जानकारी नहीं दी है। 


ताड़व डांस करती दिखी रानी चटर्जी
फिल्म लेडी सिंघम के ट्रेलर की शुरुआत में रानी चटर्जी तालाब से हाथ जोड़ बाहर निकलती नजर आ रही है। पानी से बाहर आने के बाद वे ताड़व कर रही है और उन्होंने नारंगी रंग की साड़ी पहन रखी है। इसके बाद ने तेजी से दौड़ती है और हवा में उछलकर गुंडों की पिटाई करती नजर आ रही है। इसके बाद फिल्म के विलेन शक्ति कपूर की एंट्री होती है। शक्ति कार से धांसू अंदाज में बाहर आते हैं। रानी चटर्जी को वर्दी में दमदार अंदाज में दिखाया गया है। ट्रेलर में रानी एक आइटम नंबर भी करती नजर आ रही है। 


रानी चटर्जी ने कम किया वजन
आपको बता दें कि रानी चटर्जी पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है उन्होंने अपना वजन कम किया है। खबरों की मानें तो उन्होंने अपना वजन 80 से 65 किलो तक कर लिया है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि रानी का असली नाम सबीहा शेख है, लेकिन उन्होंने फिल्मों की खातिर अपना नाम चेंज किया। उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786', 'देवरा बड़ा सतावेला', 'जानम', 'घरवाली बाहरवाली' जैसी फिल्में शामिल है। वे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ, पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी है। 

 

ये भी पढ़ें
बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

जब सैफ अली खान ने करीना कपूर संग बिना शादी साथ रहने की जताई ख्वाहिश तो ऐसा था मां बबिता का रिएक्शन

एक शक की वजह से मीना कुमारी की जासूसी करवाता था पति, फिर बिगड़ते गए रिश्ते और ऐसे खत्म हुआ सबकुछ

अभिषेक बच्चन ने बताया वो खुद को भद्दी बातें और गालियों से कैसे बचाते हैं, ऐश्वर्या राय को लेकर भी कही ये बात

सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास

करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम