सार

जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycle) ने भारत में अब तक 50,000 से ज्यादा मोटरसाइकिल की सेल की है। कंपनी भारत में 3 मोटरसाइकिल उतार चुकी है। इनमें जावा (Jawa), जावा 42 (Jawa forty two) और जावा पेराक (Jawa Perak) बाइक्स शामिल हैं। 

ऑटो डेस्क। जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycle) ने भारत में अब तक 50,000 से ज्यादा मोटरसाइकिल की सेल की है। कंपनी भारत में 3 मोटरसाइकिल उतार चुकी है। इनमें जावा (Jawa), जावा 42 (Jawa forty two) और जावा पेराक (Jawa Perak) बाइक्स शामिल हैं। जावा भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को टक्कर देने वाली बाइक है। यह भारत में काफी पॉपुलर है। 

लॉकडाउन के बावजूद अच्छी रही सेल
जावा ने नवंबर 2018 में अपनी पहली बाइक लॉन्च की थी। अप्रैल, 2019 से इसकी मोटरसाइकिल की डिलिवरी शुरू हुई। साल 2020 में मार्च में कोरोनावायरस महामारी फैलने और इसके बाद लॉकडाउन लगने के बाद सभी ऑटो कंपनियों को सेल्स में भारी कमी की समस्या का सामना करना पड़ा। लेकिन जावा की बाइक्स की सेल इस दौर में भी ठीक रही। 

भारत में जावा की 3 बाइक है उपलब्ध
भारत में जावा 3 बाइक मार्केट में उतार चुकी है। इनमें Jawa, Jawa forty two और Jawa Perak बाइक शामिल हैं। जावा पेराक (Jawa Perak) भारत में कंपनी की लेटेस्ट बाइक है। 

फीचर्स
जावा पेराक (Jawa Perak) रेट्रो थीम पर बनाई गई है। ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटिग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक व्ही्ल्स, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। जावा पेराक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। पेराक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। 

कीमत
जावा 42 की कीमत 1.65 लाख से 1.74 रुपए के बीच है। जावा पेराक की कीमत 1.94  लाख रुपए है। वहीं, जावा की कीमत 1.74 लाख रुपए से 1.83 लाख रुपए तक है। कंपनी ने दो साल के भीतर 50 हजार से ज्यादा मोटरसाइकिल बेच कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।