Car Ride Tips: अगर आप कार चलाना हाल ही में सीखें हैं, तो यहां हम आपको 3 शानदार टिप्स के बारे में बताएंगे जो गाड़ी को ढलान पर आसानी से ऊपर की ओर ले जाएगी। इससे आपकी कार 1 इंच भी पीछे की तरफ नहीं आएगी। 

ऑटो डेस्क: कार चलाने का सपना हर किसी का होता है। कुछ ड्राइवर ज्यादा एक्सपर्ट होते हैं और वो आसानी से सुरक्षित ड्राइव करते हैं। वहीं, कई ड्राइवरों को गाड़ी के सिस्टम के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है, जिसके चलते कई तरह की परेशानियां होती हैं। खासकर नए सीखने वाले लोगों को खराब सड़क या ढलान वाली सड़कों पर कार ड्राइव करने में दिक्कत होती है। कई मामले में तो ऊंची ढलान पर चढ़ते समय ड्राइवर डर जाते हैं, कि कहीं गाड़ी वापस नीचे न लुढ़क जाए। ऐसे में हम आपको 3 ऐसे शानदार टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

दरअसल, हम आपको ढलान वाली सड़कों पर गाड़ी पीछे न आए उसी के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी नया-नया गाड़ी चलाना सीखें हैं और गाड़ी को ढलान पर ले जाने में डरते हैं, तो इन 3 बेस्ट टिप्स को ध्यान से समझिएगा। इस समझने के बाद किसी भी मुश्किल सिचुएशन में गाड़ी 1 इंच भी पीछे नहीं जाएगी। आइए अब इसके ऊपर नजर डालते हैं।

गियर का सही तरीके से यूज

कार को ढलान वाली सड़कों पर ऊपर लेकर जाना, तो उसमें सही तरीके से गियर का यूज करना जरूरी हो जाता है। कई लोग दूसरी गियर में कार को उठाने का प्रयास करते हैं, जबकि ऐसा करना सही नहीं है। इसके लिए आपको पहले गियर का इस्तेमाल करना बेस्ट विकल्प होगा, क्योंकि फर्स्ट गियर में गाड़ी का टॉर्क सबसे ज्यादा रहेगा। पहले नंबर में गाड़ी आसानी से ऊपर उठेगी और पीछे लुढ़कने की कोई संभावना नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- आपकी कार का केबिन हमेशा रहेगा चकाचक, अपनाएं ये 5 जबरदस्त ट्रिक्स

पैडल्स का सही तरीके से यूज

गाड़ी को ऊपर ढलान पर चढ़ाते समय पैडल्स का सही से इस्तेमाल करना भी जरूरी होता है। कई बार नए सीखे हुए लोग क्या करते हैं, कि पहले ब्रेक को रिलीज कर देते हैं। लेकिन, ऐसा करना सही नहीं होता है। अगर आप पहले ब्रेक को रिलीज करेंगे, तो आपका लेफ्ट पैर क्लच पर रहेगा और न्यूट्रल में गाड़ी पीछे जाने की कोशिश करेगी। गियर लगाने के बाद ब्रेक को पूरी तरह फ्रेश रखें और क्लच को धीरे से रिलीज करें, जब गाड़ी गियर में आने लगी। अब गाड़ी जैसे गियर में आएगी, आगे बढ़ने की कोशिश करेगी, उस समय धीरे-धीरे ब्रेक को छोड़ें। उसके बाद आगे की ओर गाड़ी अच्छे से बढ़ेगी। जैसे ही गाड़ी पूरा मोमेंटम पकड़ लेगी, तब क्लच और ब्रेक को रिलीज करके एस्किलरेटर का यूज करें।

स्थिर गति का ध्यान रखना जरूरी

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में आप अपनी गाड़ी को चढ़ाई पर स्थित गति से चलाना ही बेस्ट विकल्प हो सकता है। इससे गाड़ी अपने आप ही गियर बदलेगी और ऊपर की ओर जाएगी। इसलिए ऐसी स्थिति में आपको केवल एक्सीलरेटर को नियंत्रित करना है और स्थिर गति को बनाए रखनी है।

ये भी पढ़ें- क्या 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी से कर सकते हैं कमाई? जानें स्क्रैप पॉलिसी कैसे करेगी काम