Toyota Fortuner Car: यहां हम आपको सबसे सस्ती टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें कई खूबियां शामिल हैं। स्मूद ड्राइविंग, बेहतर माइलेज से लेकर स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स इस गाड़ी में आपको देखने को मिलेंगे। 

ऑटो डेस्क: भारत में टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यूनर कार का जबदस्त क्रेज है। खासतौर पर नेताओं को यह कार काफी पसंद आती है। इसका शानदार लुक और दमदार बॉडी कार लवर्स को अपना दीवाना बना देता है। वर्तमान में देश की सबसे सस्ती फॉर्च्यूनर कार का नाम नियो ड्राइव 48वी है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है। इस गाड़ी को 2 जून 2025 को लॉन्च किया गया था, जिसकी डिलीवरी जून के तीसरे हफ्ते में ही स्टार्ट हो गई थी। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि इसकी कितनी ज्यादा डिमांड है। आइए हम आपको इसकी 5 खूबियां दिखाते हैं।

फॉर्च्यूनर नियो 48वी की 5 खूबियां

  • डीएक्सलेरेशन ब्रेकिंग सिस्टम: इस हाइब्रिड फॉर्च्यूनर में लगी हुई बैटरी को डीएक्सलेरेशन ब्रेकिंग सिस्टम के जरिए चार्ज किया जाता है। इस टेक्नीक में जब इस एसयूवी की गति धीमी की जाती है, तो बैटरी अपने आप चार्ज होने लगती है।
  • स्मूद ड्राइविंग बेहतर माइलेज: टोयोटा फॉर्च्यूनर नियो ड्राइव 48वी में 2.8 लीटर, 4 सिलेंडर, टर्बो इंजन लगा है। हालांकि, इंजन को 48 वोल्ट सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जिसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और लिथियम आयन बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह हाइब्रिड एसिस्ट स्मूद लो एंड एक्सलेरेशन, स्मूद ड्राइविंग और जबदरस्त माइलेज देने में सक्षम है।
  • स्मार्ट आइडल स्टार्ट/स्टॉप: टोयोटा फॉर्च्यूनर नियो 48वी में स्मार्ट आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन फ्यूल एफिशियंसी में बेहतर सुधार करता है और स्थिर होने पर इंजन को बंद करके प्रदूषण को कम करने का काम करता है। इसके अलावा यह कार मल्टी टेरेन सिस्टम से लैस है, जो कई इलाकों में परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए थ्रोटल रिस्पॉन्स, ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल को एडजस्ट करता है।

ये भी पढ़ें-मारुति सुजुकी ई-विटारा की भारत में कीमत कितनी होगी?

  • स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स: इस कार में स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको ड्युअल टोन इंटीरियर, अपहोल्स्ट्री, एंबिएंट लाइटिंग, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डिजिटल स्क्रीन और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सबवूफर और एम्प्लीफायर के साथ 11 JBL प्रीमियम स्पीकर लगे हुए हैं।
  • 360° कैमरा: टोयोटा ने अपनी इस दमदार फॉर्च्यूनर कार में 360° कैमरा सेटअप दिया है। यह सुविधा गाड़ी के चारों तरफ की चीजों को देखने के लिए दी गई है। इससे आपको पार्किंग में गाड़ी ले जाने और हेवी ट्रैफिक वाले सड़कों पर ड्राइव करने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Toyota Fortuner Neo 48v की कीमत कितनी है?

टोयोटा फॉर्च्यूनर नियो ड्राइव 48वी वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44 लाख 72 हजार रुपए के आसपास है। वहीं, इसकी (Toyota Fortuner 4×4 Neo Drive 48V डीजल) की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 52 लाख 94 हजार 997 रुपए है। इसमें इंश्योरेंस, RTO और अन्य चार्जेस इंक्लूड होंगे।

ये भी पढ़ें- 1 KG गैस, 30+ माइलेज... 0 डाउन पेमेंट पर खरीदें ये चमचमाती कार, मिलेंगे 10 धांसू इंटीरियर फीचर्स