Car Important Features: मॉडर्न कारों में आजकल एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स मिलते हैं, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यहां हम आपको उन 5 जबदस्त फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो आपको पहली बार कार खरीदने से पहले जरूर जानना चाहिए। 

Car Tips: अगर आप फर्स्ट टाइम कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। आज के समय में मॉडर्न कारों में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स देखने को मिलते हैं। कई बार तो लोगों को कुछ फीचर्स के बारे में समझ ही नहीं आता है, कि इनका इस्तेमाल कैसे होगा। खैर इन सब चीजों से हटकर हम आपको उन जरूरी फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो पहली बार कार लेने वालों को जरूर देखना चाहिए। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पावर स्टीयरिंग

कारों में मिलने वाला पावर स्टीयरिंग सबसे यूजफुल फीचर्स होता है। यह कार ड्राइविंग में काफी मददगार साबित होता है। इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायता प्राप्त होने पर यह गाड़ी को ड्राइव करने के लिए बहुत शारीरिक प्रयास करने की अनुमति देता है। ड्राइवरों को यह फीचर बेहद पसंद भी आता है।

फॉग लैंप्स

कार के सबसे इंपॉर्टेंट फीचर्स में से एक फॉग लैंप्स भी होता है। नाम सुनकर ही आप शायद समझ गए होंगे, कि यह उपयोगी कैसे हो सकता है। फॉग लैंप्स धुंधले मौसम में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। लो विजिबिलिटी के चलते जब हैंडलैंप ज्यादा मदद नहीं करता है, उस स्थिति में यह काफी मददगार साबित होता है। उत्तर भारत में जब कड़ाके की ठंड पड़ती है, तब उस दौरान फॉग काफी ज्यादा सड़कों पर होता है, जिससे विजिलबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में यह काफी काम आता है।

ये भी पढ़ें- इन 4 गलतियों की वजह से कार का सस्पेंशन होता है खराब, आप न करें ये ऐसी भूल

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम यानि ESP भी किसी कार का एक महत्वपूर्ण फीचर होता है, जो कार को तेज ब्रेक लगाने पर स्पिन आउट स्थिति को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसका काम प्रत्येक पहिए की गति को नियंत्रित करना है। इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS के साथ मिलकर अंडरस्टियर और ओवरस्टियर की स्थिति का पता लगाता है।

हेड रेस्ट और थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए हेड रेस्ट तथा थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट बेहद इंपॉर्टेंट है। हेड रेस्ट, कार के झटके से पैसेंजर्स के सिर की काफी रक्षा करते हैं। वहीं, सीटबेल्ट टक्कर लगने की स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित रखने का काम करता है। यह सुरक्षा के लिए सबसे बेस्ट फीचर्स में से एक माना जाता है।

सेंट्रल लॉकिंग

कार में एक और सेफ्टी फीचर के रूप में सेंट्रल लॉकिंग बेहद जरूरी फीचर माना जाता है। सेंट्रल लॉकिंग कार के सभी पार्ट्स को एक ही समय में लॉक और अनलॉक करने की अनुमति देता है। इसका काम यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दरवाजा गलती से अनलॉक न रह जाए।

ये भी पढ़ें- आपकी कार का केबिन हमेशा रहेगा चकाचक, अपनाएं ये 5 जबरदस्त ट्रिक्स