ऑटो सेक्टर में अब मचेगी धूम..., जल्द इन 5 धांसू Mid-Size SUV की होगी एंट्री
देश का Mid-Size SUV सेगमेंट अगले 18 महीनों में बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा तक की कारें ग्राहकों के होश उड़ा सकते हैं। आइए उन 5 कारों के बारे में जानते हैं, जो लॉन्च हो सकती हैं।

एसयूवी सेगमेंट में मचेगी हलचल
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलने वाली है। दरअसल, Tata, Mahindra, Renault, Kia और Nissan जैसे बिग ब्रांड्स कई नए मॉडल्स और बड़े अपडेट्स की तैयारी में हैं। आइए उन 5 SUV के बारे में जानते हैं, जो लाइनअप में खड़ी हैं।
Tata Sierra
टाटा मोटर्स की आइकॉनिक Sierra की वापसी होने जा रही है। लेकिन इस बार शुरुआत इलेक्ट्रिक वेरिएंट से होगी। इसकी जीरो एमिशन एसयूवी चालू फाइनेंशियल ईयर के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसका पेट्रोल/डीजल वेरिएंट भी बाद में मार्केट में आएगा, जिसमें नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।
Renault Triber
रेनॉल्ट ट्राईबर के प्लेटफॉर्म पर तैयारी हुई एक नई कॉम्पैक्ट एमपीवी सबसे पहले मार्केट में आने वाली है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस कंपनी की कार वर्तमान में धड़ल्ले से बिक रही हैं। ऐसे में आने वाली नई MPV भी ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब हो सकती है।
Nissan Terrano
इसके बाद एक और मिडसाइज एसयूवी लॉन्च होगी, जो निसान टेरानो की सक्सेसर मानी जा रही है। ये SUV आने वाली Duster से कई मामलों में मिलती-जुलती होने वाली है और CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर तैयारी होगी।
Mahindra XUV700 Facelift
महिंद्रा कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV7000 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने को तैयारी में लगी है। साल 2026 की शुरुआत में इसे मार्केट में उतारा जा सकता है। एक्सटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इंटीरियर नया और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से लैस हो सकती है।
Kia Seltos Facelift
KIA Seltos के प्रोटोटाइप्स लगातार इंडियन सड़कों पर टीजिंग के दौरान देखे जा रहे हैं। हालांकि, कंपनी द्वारा अभी ऑफिशियल टाइमलाइन का खुलासा होना बाकी है। लेकिन, इसकी उम्मीद की जा रही है कि यह नई कार 2026 तक भारतीय शोरूम में एंट्री ले लेगी।