Tata Motors Car: वैसे तो टाटा की कारें मजबूत बॉडी और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कई मामलों में यह ग्राहकों को निराश कर देती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार ऑनर अपनी टाटा गाड़ी के परफॉर्मेंस से नाखुश दिख रहा है। 

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स कंपनी की कारें भारतीय सड़कों पर खूब फर्राटे लगाती हुई नजर आती हैं। इस कंपनी की गाड़ियों की मांग भी काफी ज्यादा है। इसी वजह से ग्राहक इस कंपनी की कारों के पीछे खूब भागते हैं, लेकिन कई बार उन्हें कार लेने के बाद निराशा भी हाथ लग जाती है। जी हां, वैसे तो टाटा अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर है, लेकिन कुछ मामलों में यह ग्राहकों को परेशान भी कर देती है। ऐसा ही कुछ एक ऑनर के साथ देखने को मिला है, जिनकी टाटा कार ने बीच रास्ते पर धोखा दे दिया। अब ऐसे में कस्टमर का गुस्सा साफ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

टाटा मोटर्स की कार पर फूटा ग्राहक का गुस्सा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक व्यक्ति अपनी टाटा नेक्सन कार के साथ नजर आ रहा है। उस व्यक्ति की कार अचानक से बीच रास्ते में धोखा दे देती है और फिर वह कंपनी के ऊपर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहा है।

टाटा नेक्सन को लेकर व्यक्ति ने कहा कि,

दोस्तों, आज मुझे पता लग रहा है कि टाटा क्यों बदनाम है और टाटा के गाड़ी से लोग बचते क्यों हैं। मेरी गाड़ी टाटा की नई i-CNG Nexon है और यह केवल 600 किलोमीटर चली है और मुझे इसमें दिक्कत हो रही है। जैसे मैं गाड़ी चलाता रहूंगा, वो अचानक से बीच में बंद हो जाएगी। पहले इंजन चेकलाइट का निशान आएगा और फिर गाड़ी में पावरलॉस का इश्यू फेस करना पड़ेगा। ये 5-6 बार मेरे साथ हो चुका है। अभी गाड़ी सिर्फ 600 KM ही चल पाई है और यह प्रॉब्लम होने लगा है।

ये भी पढ़ें- 1 इंच भी पीछे नहीं जाएगी कार... ढलान वाली सड़कों पर अपनाएं ये 3 सबसे सरल तरीका

आप देख सकते हैं, कि हाईवे पर किस तरह से यह गाड़ी चल रही है। मैं फूल एक्सलरेटर दे रहा हूं, उसके बावजूद यह गाड़ी 20 किलोमीटर की स्पीड से पकड़ रही है। उसके बाद देखिए फिर से पावरलॉस हो गया। आपने देखा कैसे इंजन चेकलाइट आती है और गाड़ी का पावर खत्म हो जाता है। इसके अलावा इसे सीएनजी से पेट्रोल में स्विच कर रहे हैं, तो वो भी नहीं हो रही है। किसी तरह का कोई काम ही नहीं कर रहा है।

View post on Instagram

टाटा नेक्सन i-सीएनजी की ऑन रोड कितनी कीमत है?

नेक्सन टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर कारों में से एक मानी जाती है। इसकी स्मार्ट i CNG की दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 10.03 लाख रुपए है। इसमें इंश्योरेंस और आरटीओ दोनों चार्जेस शामिल होते हैं। वहीं, इसका हाईएस्ट प्राइस 17.68। लाख रुपए तक जाती है। हालांकि, कीमत आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- 360° कैमरा, क्रूज कंट्रोल से लैस Renault Kiger को ₹50000 में ला सकते हैं घर, इतनी देनी होगी EMI