Tata Nexon Car: वैसे तो टाटा नेक्सन इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन कई बार यह ग्राहकों के लिए माथापच्ची भी बन जाती है। यहां आप आपको एक वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक ऑनर टाटा मोटर्स कंपनी को खरी-खोटी सुना रहा है। 

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स की कारों का इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अच्छी डिमांड है। यह कार खासकर अपने दमदार बॉडी के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि लोग इसे खरीदना अधिक पसंद करते हैं। लेकिन कई बार टाटा की कार ग्राहकों के लिए सिरदर्द बन जाती है, जिसके चलते ऑनर को मजबूरी में कंपनी को खरी-खोटी सुनाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही टाटा नेक्सन गाड़ी के ऑनर से देखने को मिला है। इस बार तो कस्टमर ने कंपनी की वाट ही लगा दी है।

टाटा नेक्सन से दुखी ऑनर ने लगाई कंपनी की क्लास

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑनर टाटा नेक्सन कार की बुराई कर रहा है। उस वीडियो के माध्यम से आप भी देख सकते हैं कि ऑनर टाटा मोटर्स कंपनी की इस कार से कितनी खफा है। एक या दो नहीं, बल्कि एक के बाद एक कमियां गाड़ी में निकल रही हैं, जिसका लाइव उदाहरण ग्राहक ने अपनी वीडियो में दी है। आइए जानते हैं, कि टाटा नेक्सन में ग्राहक को क्या दिक्कत आई है?

दोस्तों इस कार को हमने 3 दिन के लिए सर्विस सेंटर में भेजी थी। दिक्कत ये थी कि 3000 rpm से ऊपर जाकर गाड़ी जर्किंग कर रही है। आपको दिखाता हूं कैसे 3000 rpm पर गाड़ी जर्क मार रही है। 3 दिन मैकेनिक के पास रखने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला है। भाई टाटा लेकर हम बहुत दुखी हैं। एक दिक्कत नहीं, बल्कि कई दिक्कतें हैं। यह गाड़ी पेट्रोल से सीधे सीएनजी में बदल जाती है। बटन को लगातार स्विच करने पर भी कार सीएनजी में शिफ्ट नहीं हो रही है। अब गाड़ी में से चाभी निकालर दोबारा से लगाएंगे, फिर सीएनजी अपने आप ऑन होगी। इतने पैसे देने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिलना, मतलब इस चीज का कोई सेंस नहीं है।

ये भी पढ़ें- 'मारुति वालों शर्म करो...,' एक्सीडेंट में Maruti Fronx के उड़ गए परखच्चे, कस्टमर ने कंपनी की निकाल दी हवा!

टाटा नेक्सन सीएनजी की कितनी कीमत है?

टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर कारों में से एक नेक्सन को मानी जाती है। इसकी स्मार्ट i CNG की दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 10.03 लाख रुपए है। इसमें इंश्योरेंस और आरटीओ दोनों चार्जेस शामिल होते हैं। वहीं, इसका हाईएस्ट प्राइस 17.68। लाख रुपए तक जाती है। हालांकि, कीमत आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- लबालब पानी से भरे अंडरपास में से Tata Harrier निकाल रहा था ड्राइवर... फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग