टाटा मोटर्स ने Curvv Coupe SUV की कीमतों में 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Tiago, Tiago NRG और Tigor की कीमतों में भी बदलाव हुए हैं। कुछ Curvv मॉडल के दाम समान रखे गए हैं।
Automobile Desk: Tata Motors ने Curvv Coupe SUV की कीमतों में तत्काल प्रभाव के लिए संशोधन किया है। कंपनी के द्वारा प्राइस में किए गए बदलावों के बाद अब यह गाड़ी वेरिएंट के आधार पर 13,000 रुपए तक महंगी हो गई है। इसके साथ ही इस ब्रांड के और भी कई अन्य मॉडलों की कीमतों में संशोधन किया गया है। खासतौर पर कंपनी ने Tiago, Tiago NRG और Tne Tigor की प्राइस में बढ़ोतरी की है।
इन मॉडल में एक जैसा रखा गया है प्राइस
टाटा मोटर्स को कर्व मॉडल SUV कार की कीमत पर यदि नजर डालें, तो अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से यह तय होती है। इसके एंट्री लेवल मॉडल की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए है। इनके कुछ मॉडल की कीमतें भी सेम रखी गई हैं। इसमें Accomplished S GDI टर्बो पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished S GDI टर्बो पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, स्मार्ट डीजल MT, Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन, Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन और Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन शामिल हैं।
इन मॉडलों पर बढ़ाया गया है 3,000 रुपए
इसके अलावा भी कंपनी ने Tata Curvv की क्रिएटिव GDI टर्बो पेट्रोल MT, Accomplished+ A टर्बो पेट्रोल GDI, Creative+ GDI टर्बो पेट्रोल MT, Creative+ S GDI टर्बो पेट्रोल DCA, Accomplished S GDI टर्बो पेट्रोल MT, Accomplished+ A GDI टर्बो पेट्रोल MT और Accomplished+ A GDI टर्बो पेट्रोल DCA वर्जन में 3,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। बाकी के वेरिएंट्स में 13,000 रुपए का बदलाव किया गया है।
₹6.99 लाख दाम 28 का माइलेज, धांसू फीचर्स वाली 7-सीटर कार को ₹10615 मंथली EMI पर लाएं घर
Tata Curvv SUV इंजन और क्षमता
Tata Curvv SUV कार 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स के साथ आते हैं। इसमें 2 पेट्रोल वेरिएंट और 1 डीजल वेरिएंट शामिल है। इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp की पावर और 225nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 1.3 लीटर डीजल इंजन का आउटपुट 116 hp और 260 nm है। तीनों इंजन ऑप्शन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 7 स्पीड DCA के साथ मिलता है। इन स्पेक्स के साथ Tata Curvv Hyundai Cretta, Maruti Suzuki Grand Vitara के साथ कई अन्य मॉडलों में इसका नाम आता है।
₹2 लाख देकर घर लाएं ₹9 लाख की Hybrid Car, ऐसा ऑफर पहले कभी नहीं देखा होगा!