सार
टाटा मोटर्स अपनी कर्व एसयूवी का नया डार्क एडिशन तैयार कर रही है। खबर है कि कर्व डार्क एडिशन 2025 तक शोरूम में आ जाएगा। टाटा के पॉपुलर मॉडल्स नेक्सॉन, अल्ट्रोज़ और हारियर डार्क जैसे ही डिज़ाइन इस नए वर्जन में भी देखने को मिलेगा। डार्क एडिशन में बाहर और अंदर दोनों तरफ ब्लैक कलर थीम होगा, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाएगा। यह एडिशन कर्व के टॉप मॉडल पर बेस्ड होगा।
हाल ही में लॉन्च हुई नेक्सॉन डार्क एडिशन की तरह टाटा कर्व में भी ऑल-ब्लैक थीम और डार्क क्रोम टाटा लोगो देखने को मिलेगा। इसमें स्टाइलिश सीक्वेंशियल एलईडी डीआरएल, बाई-फंक्शन एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन वाले एलईडी फॉग लैंप और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप जैसे कई आकर्षक फीचर्स मिलेंगे। 18 इंच के अलॉय व्हील, वेलकम लाइट वाले फ्लश डोर हैंडल, ड्यूल टोन रूफ और शार्क फिन एंटीना भी इसमें शामिल होंगे।
बाहर की तरह अंदर भी ऑल-ब्लैक इंटीरियर देखने को मिल सकता है। टाटा कर्व में 4-स्पोक इल्यूमिनेटेड डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ जिसमें मूड लाइटिंग है और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मौजूदा मॉडल की तरह दिया जा सकता है। इसमें हरमन का 12.3 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर जिसमें एक्यूआई डिस्प्ले है और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर भी शामिल है। वेंटिलेटेड लेदरेट सीट्स, जेस्चर कंट्रोल पावर्ड टेलगेट और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी कर्व में मिलेंगे।
टाटा कर्व डार्क एडिशन में तीन इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं: 1.5 लीटर क्रायोजेट डीजल, 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। डीजल इंजन 116 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 170 एनएम टॉर्क देता है। टर्बोचार्ज्ड हाइपीरियन TGDi इंजन 123 बीएचपी पावर और 225 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। सभी इंजनों में इको, सिटी और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड्स मिलेंगे। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।
डार्क एडिशन के बाद, टाटा मोटर्स 2025 में कर्व का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च कर सकती है। इससे ग्राहकों को अपनी कार को कस्टमाइज करने के और भी विकल्प मिलेंगे। खबर है कि डार्क एडिशन के बाद कर्व का ईवी वर्जन भी इन्हीं अपडेट्स के साथ जल्द ही बाजार में आएगा।