नई Hyundai Grand i10 धांसू माइलेज और कमाल के फीचर्स के साथ आ रही है। पेट्रोल में 22 किमी/लीटर और CNG में 34 किमी/किलो तक का माइलेज। जुलाई में लॉन्च की उम्मीद।

Automobile Desk: अगर आप दमदार माइलेज, धांसू फीचर्स और किफायती कार घर लाने की सोच रहे हैं तो New Hyundai Grand i10 आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकती है। इस कार को कंपनी ने नए अवतार में मार्केट में उतारा है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। माइलेज के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है। इसके अलावा फैमिली के लिए भी यह कार आरामदायक है। ह्युंडई ने इसमें आधुनिक फीचर्स लगाए हैं। चलिए इसकी पूरी खासियत को खंगालते हैं।

New Hyundai Grand i10 इंजन और CNG डिटेल्स

New Hyundai Grand i10 2025 सीएनजी वेरिएंट डिटेल्स के बारे में यह बताया गया है कि कंपनी ने इस बार कार को इको फ्रेंडली ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके इंजन का प्रदर्शन काफी शानदार है। यह 83 PS की पावर और 114 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह Kappa Dual VTVT पेट्रोल वेरिएंट में है।

New Hyundai Grand i10 माइलेज

इस गाड़ी को लेने से पहले आपके मन में माइलेज को लेकर सवाल जरूर चल रहा होगा। New Hyundai Grand i10 2025 पेट्रोल वेरिएंट में 21 से 22 km/l तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, CNG वेरिएंट में यह 34 km/kg तक जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह आंकड़ा डेली ड्राइव करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है।

₹6.99 लाख दाम 28 का माइलेज, धांसू फीचर्स वाली 7-सीटर कार को ₹10615 मंथली EMI पर लाएं घर

New Hyundai Grand i10 इंटीरियर और फीचर्स

New Hyundai Grand i10 2025 कार की इंटीरियर पर नजर डालें, तो डुअल टोन फिनिश में आती है। पहले से ज्यादा इसमें आपको कंफर्टेबल महसूस होगा। इसके अलावा लेग स्पेस में भी सुधार की गई है।

वहीं, इस कार की फीचर्स की बात करें तो 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आपको Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलते हैं।

New Hyundai Grand i10 प्राइस और EMI प्लान

New Hyundai Grand i10 2025 की शुरुआती कीमत लगभग 5.99 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से शुरू हो सकती है। इसका टॉप मॉडल 8.25 लाख रुपए में आती है। इसके अलावा किफायती डाउन पेमेंट की सुविधा भी कंपनी ने दी है। आप 40,000 डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं। 1 से 7 साल तक लोन टेन्योर के साथ 9,850 रुपए मंथली EMI देनी पड़ेगी। इसका इंटरेस्ट रेट 8.74 प्रतिशत होता है।

New Hyundai Grand i10 लॉन्च डेट

New Hyundai Grand i10 2025 की लॉन्च डेट को लेकर आपके मन में प्रश्न जरूर होगा। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के मुताबिक जुलाई के पहले 10 दिनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी जबरदस्त बुकिंग मिल रही है। ऐसे में ग्राहकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यूथ और फैमिली को देखते हुए इस Hyundai कार को मार्केट में उतारा है।

₹2 लाख देकर घर लाएं ₹9 लाख की Hybrid Car, ऐसा ऑफर पहले कभी नहीं देखा होगा!